नई दिल्ली : बीजेपी सांसद गौतम गंभीर पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने हमला बोला है. गंभीर पर दिल्ली पॉल्यूशन बोर्ड की बैठक में शामिल न होने का आरोप लगा है.
वहीं, इस मामले पर जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा है कि लोग उन्हें उनके काम से आंकेंगे, न कि दिल्ली के 'ईमानदार मुख्यमंत्री' के मंत्रियों द्वारा फैलाए गए प्रचार से.
उन्होंने कहा, 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र और मेरे शहर के प्रति मेरी प्रतिबद्धता का अंदाजा वहां होने वाले काम से लगाया जाना चाहिए. मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र, अपने शहर और अपने देश के लोगों पर पूरा भरोसा है. वे मुझे मेरे काम से जज करेंगे, प्रचार से नहीं.'
गंभीर ने कहा कि दिल्ली के 'ईमानदार मुख्यमंत्री' की मंत्रियों द्वारा गलत कहानी फैलाई गई.
उन्होंने कहा, 'महिलाओं के लाभ के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित करने और गरीबों को मुफ्त भोजन प्रदान करने के लिए गाजीपुर लैंडफिल को साफ करने के लिए खाद मशीनें स्थापित करने तक, उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. पिछले छह महीनों में मैंने यह सुनिश्चित किया है कि मुझे वोट देने वाले लोग अच्छे मिले.'
गंभीर ने कहा, 'अगले साढ़े चार वर्षों में मैं जो भी करना चाहता हूं, यह उसका एक प्रतिशत भी नहीं है. मैं पूर्वी दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे से बैठता हूं और केवल तभी छोड़ता हूं जब आए हुए सभी लोग आश्वस्त हो जाते हैं. इसके अलावा हम अत्याधुनिक एयर प्यूरिफायर को अत्याधुनिक तकनीक के साथ स्थापित करने के लिए भी बातचीत कर रहे हैं. जो प्रदूषण को काफी हद तक कम कर देगा.'
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अपने नेता के 'अक्षमता' और 'राजनीतिक लालच' को खत्म करने के लिए अपनी व्यावसायिक व्यस्तता (जो कि मेरे सांसद बनने से पहले दर्ज की गई थी) बनाना, सबसे दुखद बात है कि पार्टी, जो प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है ईमानदार लोग, कर सकते थे.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी. लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है.
वहीं, इस मामले पर आप पार्टी के विधायक सौरभ भारद्ववाज ने तंज करते हुए कहा है कि जिस समय आप राज्यसभास सांसद संजय आजाद वायु प्रदूषण पर संसद की स्थायी समिति की बैठक कर रहे हैं, जबकि गौतम गंभीर जैसे सांसद आनंद लेने में व्यस्त हैं.
पढ़ें- रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी
उन्होंने गौतम गंभीर से सवाल करते हुए कहा, क्या वायु प्रदूषण को लेकर यह आपकी गंभीरता का स्तर है. साथ गंभीर की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्षमण और कमेंटेटर जतिन सपरु के साथ जलेबी खा रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली पॉल्यूशन बोर्ड की इस बैठक में न केवल सांसद बल्कि एमसीडी डीडीए और पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारी और पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्य के सदस्य भी नदारद रहे. इस बैठक में केवल 3 से 4 सदस्य ही उपस्थित रहे. इस कारण बैठक रद्द करना पड़ा.