मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कलिना के पास कुंची कुर्वे नगर के स्लम इलाके में रहने वाले 11 वर्षीय सनी पवार को बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड मिला है.
उन्हें19 वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 में फिल्म 'चिप्पा' के लिए अवार्ड दिया गया है.
आपको बता दें कि सनी ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक गर्थ डेविस की 2016 की फिल्म 'लायन' में भी काम कर चुके हैं. पुरस्कार जीतने के बाद सनी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. यह सब मेरे माता पिता के कारण है.
पढ़ें- जाखड़ को बेटे जैसा बताने वाले धर्मेन्द्र का U टर्न, बोले- सनी ही जीतेगा
सनी ने कहा कि मैं रजनीकांत जैसा बड़ा अभिनेता बनना चाहता हूं और अपने माता-पिता को गौरवान्वित करना चाहता हूं. मैं बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में काम करना चाहता हूं.