जयपुर : जालोर जिले के सांचौर शहर में शुक्रवार की सुबह आसमान से तेज आवाज के साथ बमनुमा संदिग्ध वस्तु गिरी. तेज आवाज में संदिग्ध वस्तु के गिरने से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना की सूचना पर प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर आसमान से गिरी वस्तु को देखा. उक्त वस्तु क्या है और कहां से गिरी है, इसकी तहकीकात के लिए बाहर से एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया हैं जो जांच के पश्चात इस मामले का खुलासा करेगी. फिलहाल, आसमान से गिरी वस्तु को लेकर कयासों का दौर जारी है. वहीं, प्रशासन की ओर से आस-पास के क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया है.
आसमान से गिरी बमनुमा वस्तु...
सांचौर शहर में बड़सम बाईपास पुलिया क्षेत्र में न्यू गायत्री कॉलेज से सटे क्षेत्र में शुक्रवार सुबह करीब 6:15 बजे आसमान से तेज आवाज के साथ बमनुमा संदिग्ध वस्तु गिरी. तेज आवाज में संदिग्ध वस्तु के गिरने से आस-पास के एरिया में दहशत फैल गई. इस दौरान आसमान से वस्तु के नीचे गिरने के बाद लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं, मौका स्थल पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
मोर्टार जैसा है आकार है...
शहर में गिरी वस्तु की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में धमाके की आवाज सुनी गई. वहीं, प्रत्यक्ष दर्शकों का कहना है कि जिस गति से जमीन पर गिरा उसकी आवाज हेलीकॉप्टर जैसी होने के साथ उसके आगे पंखानुमा कुछ उपकरण लगा हुआ होने की बात बताई जा रही हैं.
वहीं, जानकारों की माने तो मोर्टार जैसा उपकरण है. दूसरी ओर लोगों की ओर से इस वस्तु को उल्का पिंड का टुकड़ा बताने की अफवाह भी चल रही है तो कोई हवाई जहाज का टूटा हिस्सा होने की बात कह रहा है. फिलहाल, एक्सपर्ट की जानकारी के अभाव में पुष्टि करना जल्दबाजी होगी. आसमान से गिरी वस्तु तीन घण्टे बाद भी हीटिंग दे रही हैं. ऐसे में विस्फोटक जैसी वस्तु से भी इंकार नहीं किया जा सकता. ऐसे में प्रशासन ने उक्त वस्तु से दूर रहने की सलाह दी है.