ETV Bharat / bharat

'मैंगो मैन' ने आम को दिया गृहमंत्री का नाम - amit shah mango

आम उत्पादक पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान ने ऐश्वर्या, सचिन, अखिलेश, और अमिताभ बच्चन के नाम के बाद आम की एक नई किस्म को गृह मंत्री का नाम दिया है.

हाजी कलीमुल्लाह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 10:03 AM IST

लखनऊ: 'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर आम उत्पादक पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान ने आम की एक नई किस्म उगाई है और उनका नाम गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर रखा है.

etv bharat mango
सूचना आधारित ट्वीट

खान ने कहा, 'लोग आते हैं और चले जाते हैं लेकिन फल बने रहेंगे. मैं अच्छे लोगों के नाम पर उनका नामकरण कर रहा हूं ताकि लोग उनके जाने पर भी उन्हें याद रखें.'

etv bharat mango
सूचना आधारित ट्वीट

उन्होंने आम की इस नई किस्म के बारे में कहा कि ये आम अमित शाह के व्यक्तित्व से मेल खाते हैं.

etv bharat mango
हाजी कलीमुल्लाह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि शाह भी इन आमों का स्वाद लें.

पढ़ें- राजस्थान: पैसे के बदले 500 परिवारों ने बच्चों को गिरवी रखा

जानकारी के लिये बता दें कि कलीमउल्लाह ने इससे पहले ऐश्वर्या, सचिन, अखिलेश, कलाम साहब और बच्चन साहब के नाम पर भी आम की किस्मों के नाम रखे हैं, ताकि लोग उनको याद रख सकें.

लखनऊ: 'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर आम उत्पादक पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खान ने आम की एक नई किस्म उगाई है और उनका नाम गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर रखा है.

etv bharat mango
सूचना आधारित ट्वीट

खान ने कहा, 'लोग आते हैं और चले जाते हैं लेकिन फल बने रहेंगे. मैं अच्छे लोगों के नाम पर उनका नामकरण कर रहा हूं ताकि लोग उनके जाने पर भी उन्हें याद रखें.'

etv bharat mango
सूचना आधारित ट्वीट

उन्होंने आम की इस नई किस्म के बारे में कहा कि ये आम अमित शाह के व्यक्तित्व से मेल खाते हैं.

etv bharat mango
हाजी कलीमुल्लाह (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि शाह भी इन आमों का स्वाद लें.

पढ़ें- राजस्थान: पैसे के बदले 500 परिवारों ने बच्चों को गिरवी रखा

जानकारी के लिये बता दें कि कलीमउल्लाह ने इससे पहले ऐश्वर्या, सचिन, अखिलेश, कलाम साहब और बच्चन साहब के नाम पर भी आम की किस्मों के नाम रखे हैं, ताकि लोग उनको याद रख सकें.

Intro:Body:

a


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.