नई दिल्ली: आधुनिक युग में जहां बेटियां अपने मां बाप का नाम रोशन कर रही है तो वहीं राजधानी के मंगोलपुरी से इंसानियत और ममता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मासूम बच्ची को पैदा होते ही नाले में फेंक दिया गया. हद तो तब हो गई, जब लोगों ने बच्ची के पैर को एक सूअर को खाते हुए देखा.
नवजात मासूम-सी बच्ची जन्म लेने के बाद आंखें खोली भी नहीं थी कि उसकी आंखें हमेशा के लिए बंद कर दी गई. बता दें कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी के पास बड़े नाले में नवजात बच्ची के जन्म होने के बाद ही बच्ची को फेंक दिया गया.
पढ़ें: हाथियों के उत्पात से ओडिशा के मयूरभंज में दहशत
नाले में पड़ी मिली बच्ची
स्थानीय लोगों ने जब देखा कि नाले के अंदर से एक नवजात बच्ची के शव को सूअर बाहर खींच कर ला रहा है और उसका एक पांव खा रहा है. तभी लोगों ने सूअर से उस बच्ची को छुड़वाया और पुलिस को कॉल कर सूचना दी.
बता दें, पुलिस ने बच्ची के शव को अस्पताल में भेज दिया. पुलिस आस-पास के अस्पताल और नर्सिंग होम में पूछताछ कर रही है.