ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया में ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे छात्र की मां ने लगाई मोदी से गुहार - haryana coroan news

प्रमुख देशों ने कोरोना वायरस के डर से अपनी हवाई, समुद्री और सड़क मार्ग की यात्राओं को बंद कर दिया है. इन परिस्थितियों ने हरियाणा के कैथल में अशोका गार्डन कालोनी निवासी एक मां को अंतिम समय में भी अपने जवान बेटे से नहीं मिलने पर मजबूर कर दिया है.

a-mother-request-to-pm-modi-for-meeting-her-son
एक मां की पीएम से गुहार.
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:26 PM IST

चंडीगढ़ : अन्य युवकों की तरह हरियाणा के 29 वर्षीय हरप्रीत सिंह भी कुछ सपने लेकर पांच साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन अचानक एक वर्ष पहले उसे ब्रेन ट्यूमर हो गया. इलाज शुरू करवाया तो बीमारी बढ़ती गई. परिजनों के अनुसार अब तक हरप्रीत के चार बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ.

आस्ट्रेलियाई चिकित्सकों का कहना है कि हरप्रीत सिंह का बचना मुश्किल है. अब हरप्रीत की मां सुखविंद्र कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को इंडिया लाया जाए या उसे अपने बेटे के पास ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए. मां का कहना है कि वह बेटे के अंतिम समय में उसके पास रहना चाहती है और उसकी देखभाल करना चाहती है.

बेटे से मिलने के लिए मां ने की पीएम से गुहार

ये भी पढ़ें - कोरोना LIVE : देशभर में 68 मौतें, 2902 संक्रमित व 183 स्वस्थ होकर लौटे घर

बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 59 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्य 10 लाख पार कर गई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1200 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही वहां मरने वालों की कुल संख्या छह हजार से ज्यादा हो गई है.

भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार को छूती नजर आ रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

चंडीगढ़ : अन्य युवकों की तरह हरियाणा के 29 वर्षीय हरप्रीत सिंह भी कुछ सपने लेकर पांच साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन अचानक एक वर्ष पहले उसे ब्रेन ट्यूमर हो गया. इलाज शुरू करवाया तो बीमारी बढ़ती गई. परिजनों के अनुसार अब तक हरप्रीत के चार बड़े ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ.

आस्ट्रेलियाई चिकित्सकों का कहना है कि हरप्रीत सिंह का बचना मुश्किल है. अब हरप्रीत की मां सुखविंद्र कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को इंडिया लाया जाए या उसे अपने बेटे के पास ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए. मां का कहना है कि वह बेटे के अंतिम समय में उसके पास रहना चाहती है और उसकी देखभाल करना चाहती है.

बेटे से मिलने के लिए मां ने की पीएम से गुहार

ये भी पढ़ें - कोरोना LIVE : देशभर में 68 मौतें, 2902 संक्रमित व 183 स्वस्थ होकर लौटे घर

बता दें कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया कराह रही है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 59 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्य 10 लाख पार कर गई है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1200 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही वहां मरने वालों की कुल संख्या छह हजार से ज्यादा हो गई है.

भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार को छूती नजर आ रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.