ETV Bharat / bharat

केरल : शादी का झांसा देकर स्कूल टीचर के साथ दुष्कर्म - महिला को शादी का झांसा

केरल के मलाप्पुरम में एक स्कूल टीचर को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
आरोपी
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : एक युवक ने स्कूल टीचर को शादी को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है. मामला केरल के मलाप्पुरम के कुट्टिपुरम का है.

पुलिस पर यह भी आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर महिला की अश्वील तस्वीरें फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इस दौरान आरोपी को विदेश भेज दिया गया है.

हालांकि कुट्टिपुरम पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि केवल पीड़िता की मौत के बाद ही अभियुक्त को वापस बुलाया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो और संदेश आरोपी के खिलाफ सबूत हैं.

पीड़िता ने मलाप्पुरम पुलिस अधीक्षक के पास कुट्टिपुरम पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें : मध्य प्रदेश : हैवानियत की सारी हदें पार, पहले किडनैप, फिर गैंगरेप

आरोपी का नाम हाफिज मनूरिल है. इसने महिला की अश्लील तस्वीर और वीडियो कैमरे से रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया था.

नई दिल्ली : एक युवक ने स्कूल टीचर को शादी को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है. मामला केरल के मलाप्पुरम के कुट्टिपुरम का है.

पुलिस पर यह भी आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर महिला की अश्वील तस्वीरें फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इस दौरान आरोपी को विदेश भेज दिया गया है.

हालांकि कुट्टिपुरम पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि केवल पीड़िता की मौत के बाद ही अभियुक्त को वापस बुलाया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो और संदेश आरोपी के खिलाफ सबूत हैं.

पीड़िता ने मलाप्पुरम पुलिस अधीक्षक के पास कुट्टिपुरम पुलिस के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें : मध्य प्रदेश : हैवानियत की सारी हदें पार, पहले किडनैप, फिर गैंगरेप

आरोपी का नाम हाफिज मनूरिल है. इसने महिला की अश्लील तस्वीर और वीडियो कैमरे से रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया था.

Intro:Body:

A man rapes college teacher under false promise of marriage. The incident happens in Kuttipuram, Malappuram. But Police is not ready to take action against the accused in this case. It is also alleged that the police did not take any action against the accused who spread the nude pictures of the women on social media. The accused has been eloped to overseas. Though a complaint has been given to Kuttippuram police, they said that the accused could be repatriated only in case of the victim dies. There has evidences against the accused regarding the videos and messages that have been uploaded to social media. Also the woman has filed a complaint with the Malappuram SP against Kuttipuram police for not taking any action.



The women, who was a teacher at Kuttippuram College, was raped by Hafiz Manooril, a teacher at Ponnani College. He recorded the nude photos and videos of the girl on secret camera and posted them on social media. At the same time, the woman is receiving obscene calls and messages as her phone number and address are spread on social media.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.