दक्षिण कन्नड़ : कोविड-19 महामारी के बाच तमाम तरह का अफवाह भी प्रसारित हो रहा है. इस बीच कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक अस्पताल को आपातस्थिति में खून की आवश्यकता थी. लेकिन कोई सहायता के लिए आगे नही आ रहा था.
इस बीच एक ही परिवार के सात युवा जरूरतमंद लोगों को रक्त दान करने के लिए आगे आए. उन्होंने 'ब्लड हेल्थ केयर कर्नाटक' के माध्यम से मैंगलोर में एक निजी अस्पताल में रक्तदान किया है. सात में से शियाब, निजाम, साजिद, अजरुद्दीन एक भाई हैं और राशिद और रमन एक भाई हैं और एक अन्य व्यक्ति नवाज उनका रिश्तेदार है.
ब्लड हेल्प केयर कर्नाटक ने हमारे परिवार में एक बार रक्त की आवश्यकता होने पर सहायता प्रदान की थी. यह भी हमें रक्त दान करने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि हमने पहले भी ब्लड हेल्प केयर कर्नाटक के माध्यम से एक साथ रक्तदान किया है. शिहाब का कहना है कि दूसरों की मदद करना हमारा कर्तव्य है और इससे हमें संतुष्टि और शांति मिलती है.