ETV Bharat / bharat

यूपी : सहायक अध्‍यापकों को 16 अक्टूबर को मिलेगा नियुक्ति पत्र - 69 thousand teacher recruitment in uttar pradesh

69,000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के विरोध में कुछ छात्र कोर्ट चले गए थे, जिस वजह से भर्ती में इतनी देरी हुई. वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के प्रवक्‍ता ने जानकारी दी है कि किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा.

9-thousand-teacher-recruitment-in-uttar-pradesh
बेसिक शिक्षा विभाग ने 31,661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:50 PM IST

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के अन्‍तर्गत सहायक अध्‍यापक के 69 हजार रिक्‍त पदों के सापेक्ष सरकार पहले चरण में मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31,277 पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है. सूची बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने जारी की है.

14 और 15 को होगी कांउसिलिंग

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जिलों में काउंसिलिंग 14 और 15 अक्‍टूबर को आयोजित होगी और 16 अक्‍टूबर को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. चयन और नियुक्ति उच्चतम न्‍यायालय में पारित होने वाले अंतिम आदेश के अधीन होगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार अब शिक्षामित्रों को भी है, जिसके बाद 37,339 सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

वेबसाइट पर लोड की गई सूची

बेसिक शिक्षा परिषद के प्रवक्‍ता ने बताया कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश के क्रम में यह कार्यवाही की जा रही है. सोमवार को 31,277 अभ्‍यर्थियों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. 31,277 पदों पर चयनित अभ्‍यर्थियों में 15,933 अनारक्षित श्रेणी के जबकि 8,513 अन्‍य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्‍यर्थी हैं. प्रवक्‍ता के मुताबिक निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद यह कार्यवाही की जा रही है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है.

पढ़ें: शोपियां : तीन शिक्षकों पर पीएसए, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए छात्र

किसी प्रकार का नहीं हुआ बदलाव

बता दें, 69,000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया राज्‍य सरकार ने पहले ही शुरू की थी, लेकिन कुछ अभ्‍यर्थी विरोध में अदालत चले गये थे. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रवक्‍ता के मुताबिक पूर्व आवंटित जिले और आरक्षण में बदलाव न करते हुए भर्ती की जाएगी.

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के अन्‍तर्गत सहायक अध्‍यापक के 69 हजार रिक्‍त पदों के सापेक्ष सरकार पहले चरण में मेरिट व आरक्षण के आधार पर 31,277 पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है. सूची बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने जारी की है.

14 और 15 को होगी कांउसिलिंग

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जिलों में काउंसिलिंग 14 और 15 अक्‍टूबर को आयोजित होगी और 16 अक्‍टूबर को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. चयन और नियुक्ति उच्चतम न्‍यायालय में पारित होने वाले अंतिम आदेश के अधीन होगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार अब शिक्षामित्रों को भी है, जिसके बाद 37,339 सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

वेबसाइट पर लोड की गई सूची

बेसिक शिक्षा परिषद के प्रवक्‍ता ने बताया कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश के क्रम में यह कार्यवाही की जा रही है. सोमवार को 31,277 अभ्‍यर्थियों की अंतिम सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. 31,277 पदों पर चयनित अभ्‍यर्थियों में 15,933 अनारक्षित श्रेणी के जबकि 8,513 अन्‍य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्‍यर्थी हैं. प्रवक्‍ता के मुताबिक निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद यह कार्यवाही की जा रही है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है.

पढ़ें: शोपियां : तीन शिक्षकों पर पीएसए, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए छात्र

किसी प्रकार का नहीं हुआ बदलाव

बता दें, 69,000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया राज्‍य सरकार ने पहले ही शुरू की थी, लेकिन कुछ अभ्‍यर्थी विरोध में अदालत चले गये थे. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. प्रवक्‍ता के मुताबिक पूर्व आवंटित जिले और आरक्षण में बदलाव न करते हुए भर्ती की जाएगी.

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.