ETV Bharat / bharat

बिहार : 13 मार्च को आयोजित जमात के कार्यक्रम से कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा - नालंदा मरकज में हुए 640 जमाती

सरकारी आंकड़ों के अनुसार नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद के जमात कार्यक्रम में कुल 640 लोग शामिल हुए थे. हालांकि जमात सूत्रों का कहना है कि इसमें 1000 से 1200 लोग पहुंचे थे.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:41 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. बिहारशरीफ के बड़ी शेखाना मस्जिद में 13 मार्च को आयोजित जमात के कार्यक्रम ने कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है. इसमें शामिल विभिन्न जिलों में जमातियों की जांच की जा रही है. बिहार में अब तक कुल 72 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

बड़ी शेखाना मस्जिद में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि होली के ठीक बाद 13 या 14 मार्च को नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद में जमात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस जमात में कुल 640 लोग शामिल हुए थे. हालांकि जमात सूत्रों का कहना है कि इसमें 1000 से 1200 लोग पहुंचे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ETV BHARAT
पुलिस अधीक्षक को लिखा गया पत्र

जमात में शामिल थे कोरोना मरीज
बताया जा रहा है कि नवादा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज इस जमात में शामिल हुआ था. इसके साथ ही मुंगेर का कोरोना पॉजिटिव मरीज भी दिल्ली में जमात में शामिल होने के बाद यहां जमात में शामिल हुआ था. जिसके बाद वो बिहार शरीफ से होकर शेखपुरा होते हुए मुंगेर पहुंचा था. फिलहाल इस रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

दरभंगा के 13 लोग हुए थे शामिल

ETV BHARAT
जिलाधिकारी द्वारा लिखा गया पत्र
वहीं, दरभंगा से बिहारशरीफ (नालंदा) गए 13 जमातियों की जांच की जा रही है. ये सभी 13 लोग 13 मार्च को दरभंगा से बिहारशरीफ तबलीगी मरकज की जमात में शामिल होने गए थे. इनके साथ मधुबनी के 9 लोग भी शामिल थे. पुलिस मुख्यालय ने दरभंगा एसएसपी को इन सभी लोगों की सूची, मोबाइल नंबर और पता उपलब्ध कराते हुए ये जानकारी भेजी है. साथ ही इन सभी का पता लगाकर इन्हें क्वारेंटाइन करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- पीएम मोदी से कई मुद्दों पर असहमत, लेकिन अभी कोरोना से मिलकर लड़ना है : राहुल गांधी

277 लोगों की हुई पहचान
बता दें कि नालंदा में शामिल तबलीगी जमात के कुल 277 लोगों की पहचान कर ली गई है. जिसमें भागलपुर के 8, बांका के 4, लखीसराय के 1, बेगूसराय के 20, खगड़िया के 8, जमुई के 4, मोतिहारी के 4, वैशाली के 4, मुजफ्फरपुर के 13, दरभंगा के 11, मधुबनी के 11, मधेपुरा के 17, सुपौल के 7, नालंदा के 14, सिवान के 12, बक्सर के 4, रोहतास के 5, पटना के 25, भोजपुर के 4, शेखपूरा के 2, गया के 14, नवादा के 5, जहानाबाद के 5, अरवल के 1, समस्तीपुर के 9, किशनगंज के 16, पूर्णिया के 21, कटिहार के 7, सारण के 2, गोपालगंज के 8, सीतामढ़ी के 8 और शिवहर के 3 लोग शामिल हैं.

पटनाः कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है. बिहारशरीफ के बड़ी शेखाना मस्जिद में 13 मार्च को आयोजित जमात के कार्यक्रम ने कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है. इसमें शामिल विभिन्न जिलों में जमातियों की जांच की जा रही है. बिहार में अब तक कुल 72 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

जानकारी देते संवाददाता

बड़ी शेखाना मस्जिद में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि होली के ठीक बाद 13 या 14 मार्च को नालंदा के बड़ी शेखाना मस्जिद में जमात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस जमात में कुल 640 लोग शामिल हुए थे. हालांकि जमात सूत्रों का कहना है कि इसमें 1000 से 1200 लोग पहुंचे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ETV BHARAT
पुलिस अधीक्षक को लिखा गया पत्र

जमात में शामिल थे कोरोना मरीज
बताया जा रहा है कि नवादा में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज इस जमात में शामिल हुआ था. इसके साथ ही मुंगेर का कोरोना पॉजिटिव मरीज भी दिल्ली में जमात में शामिल होने के बाद यहां जमात में शामिल हुआ था. जिसके बाद वो बिहार शरीफ से होकर शेखपुरा होते हुए मुंगेर पहुंचा था. फिलहाल इस रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.

दरभंगा के 13 लोग हुए थे शामिल

ETV BHARAT
जिलाधिकारी द्वारा लिखा गया पत्र
वहीं, दरभंगा से बिहारशरीफ (नालंदा) गए 13 जमातियों की जांच की जा रही है. ये सभी 13 लोग 13 मार्च को दरभंगा से बिहारशरीफ तबलीगी मरकज की जमात में शामिल होने गए थे. इनके साथ मधुबनी के 9 लोग भी शामिल थे. पुलिस मुख्यालय ने दरभंगा एसएसपी को इन सभी लोगों की सूची, मोबाइल नंबर और पता उपलब्ध कराते हुए ये जानकारी भेजी है. साथ ही इन सभी का पता लगाकर इन्हें क्वारेंटाइन करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- पीएम मोदी से कई मुद्दों पर असहमत, लेकिन अभी कोरोना से मिलकर लड़ना है : राहुल गांधी

277 लोगों की हुई पहचान
बता दें कि नालंदा में शामिल तबलीगी जमात के कुल 277 लोगों की पहचान कर ली गई है. जिसमें भागलपुर के 8, बांका के 4, लखीसराय के 1, बेगूसराय के 20, खगड़िया के 8, जमुई के 4, मोतिहारी के 4, वैशाली के 4, मुजफ्फरपुर के 13, दरभंगा के 11, मधुबनी के 11, मधेपुरा के 17, सुपौल के 7, नालंदा के 14, सिवान के 12, बक्सर के 4, रोहतास के 5, पटना के 25, भोजपुर के 4, शेखपूरा के 2, गया के 14, नवादा के 5, जहानाबाद के 5, अरवल के 1, समस्तीपुर के 9, किशनगंज के 16, पूर्णिया के 21, कटिहार के 7, सारण के 2, गोपालगंज के 8, सीतामढ़ी के 8 और शिवहर के 3 लोग शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.