चाईबासा : झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने चाईबासा के गोएलकेड़ा थानांतर्गत हाथीबुडू कच्चा एवं कुइदा गांवों के बीच एक कच्चे मार्ग पर जमीन में दबायी गयीं 20 किलोग्राम तक वजन की 40 आइईडी और निकट के एक अन्य क्षेत्र से 24 आइईडी बरामद कर सुरक्षाबलों पर हमले की नक्सलियों की बड़ी योजना को आज विफल कर दिया.
पुलिस मुख्यालय ने एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी.
इसमें बताया गया कि पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने एक संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी की. जब सुरक्षाबल इन आइईडी को जमीन से निकाल रहे थे तो समीप की पहाड़ी से उन पर गोलीबारी भी की गयी, लेकिन सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
पुलिस ने बताया कि सभी आइईडी को सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया है.'
उन्होंने बताया कि आशंका है कि नक्सलियों ने ये आइईडी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जमीन में दबाई थीं. इनसे निकट के ग्रामीणों को भी खतरे की आशंका थी.