पटना : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि अन्य राज्यों से लौटे 10,385 मजदूरों में से 560 मजदूर जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी प्रवासियों को पृथक केंद्र में रखा गया है.
राज्य सरकार के विभाग के बयान में कहा गया है कि बिहार स्वास्थ्य विभाग प्रवासियों के आगमन और निरंतर आधार पर डेटा का सावधानी के साथ विश्लेषण कर रहा है. यह डेटा 16 मई तक लौटे प्रवासियों का है.
रिपोर्ट ने आगे खुलासा किया गया है कि जो 560 मामलों में सकारात्मक पाए गए हैं, उनमें से 172 प्रवासी श्रमिक दिल्ली से लौटे थे जबकि 123 महाराष्ट्र से और 26 पश्चिम बंगाल से लौटे थे.
पढ़ें- भारत में 90 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि फिलहाल 2746 और के परिणाम लंबित हैं.