ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश के 60 में से 56 विधायक करोड़पति, CM भी शामिल - arunanchal pradesh assembly election

एडीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों में से 56 विधायक करोड़पति हैं. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 60 सदस्य हैं.

पेमा खांडू
author img

By

Published : May 29, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 60 नव-निर्वाचित अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों में से 56 विधायक करोड़पति हैं.

adr etv bharat
नाबाम तुकि और ताना हालि तारा.

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 41 विधायकों में से 37, जोकि 90% है, जद (यू) के सात विधायकों में से सात, जो 100% है, एनपीपी के पांच विधायकों में से पांच, ये भी 100% है, कांग्रेस के चार में से चार विधायकों, यो आंकड़ा भी 100% है, दो निर्दलीय विधायकों में से दो, जोकि100% और अरुणाचल की पीपल्स पार्टी के एक मात्र विधायक ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

भाजपा की पेमा खांडू के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

adr etv bharat
लोंबो तायेंग और तसेरिंग ताशी.

एडीआर द्वारा विश्लेषण किए गए 60 विजयी उम्मीदवारों में से 10 (17%) विधायकों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जबकि आठ (13%) विधायकों ने हत्या, जबरन वसूली, खुद के खिलाफ आपराधिक धमकी, आदि से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

adr etv bharat
चोवना में और ताबा तेडिर.

एडीआर ने कहा कि भाजपा के 41 विधायकों में से पांच (12%), एनपीपी के पांच विधायकों में से तीन (60%), कांग्रेस के एक विधायक और एक निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

ptc etv bharat
जामबे ताशी और तेची कासो.

बता दें, लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम 23 मई को आया है. बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल करते हुए 41 सीटें प्राप्त की. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार 60 नव-निर्वाचित अरुणाचल प्रदेश विधानसभा सदस्यों में से 56 विधायक करोड़पति हैं.

adr etv bharat
नाबाम तुकि और ताना हालि तारा.

रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के 41 विधायकों में से 37, जोकि 90% है, जद (यू) के सात विधायकों में से सात, जो 100% है, एनपीपी के पांच विधायकों में से पांच, ये भी 100% है, कांग्रेस के चार में से चार विधायकों, यो आंकड़ा भी 100% है, दो निर्दलीय विधायकों में से दो, जोकि100% और अरुणाचल की पीपल्स पार्टी के एक मात्र विधायक ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

भाजपा की पेमा खांडू के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

adr etv bharat
लोंबो तायेंग और तसेरिंग ताशी.

एडीआर द्वारा विश्लेषण किए गए 60 विजयी उम्मीदवारों में से 10 (17%) विधायकों ने आपराधिक मामलों की घोषणा की है, जबकि आठ (13%) विधायकों ने हत्या, जबरन वसूली, खुद के खिलाफ आपराधिक धमकी, आदि से संबंधित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

adr etv bharat
चोवना में और ताबा तेडिर.

एडीआर ने कहा कि भाजपा के 41 विधायकों में से पांच (12%), एनपीपी के पांच विधायकों में से तीन (60%), कांग्रेस के एक विधायक और एक निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

ptc etv bharat
जामबे ताशी और तेची कासो.

बता दें, लोकसभा चुनाव के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम 23 मई को आया है. बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल करते हुए 41 सीटें प्राप्त की. पेमा खांडू अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे.

Intro:New Delhi: Of the 60 newly-elected Arunachal Pradesh Assembly members, 56 legislators are Crorepatis, as per the Arunachal Pradesh Election Watch and Association for Democratic Reforms (ADR) report.

According to the report, 37 (90%) out of 41 MLAs analysed from BJP, 7 (100%) out of 7 MLAs from JD(U), 5 (100%) out of 5 MLAs from NPP, 4 (100%) out of 4 MLAs from Congress, 2 (100%) out of 2 Independent MLAs and 1 (100%) MLA from Peoples Party of Arunachal have declared assets worth more than Rs 1 crore.


Body:Pema Khandu of the BJP has the highest assets worth more than Rs 1 crore.

Of the 60 winning candidates analysed by the ADR, as many as 10 (17%) MLAs have declared criminal cases while 8 (13%) MLAs have declared serious criminal cases related to attempt to murder, extortion, criminal intimidation against themselves, etc.


Conclusion:5 (12%) out of 41 MLAs from BJP, 3 (60%) out of 5 MLAs from NPP, 1 MLA from Congress and 1 independent candidates has declared criminal cases against themselves in their affidavits, the ADR said.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.