ETV Bharat / bharat

दिल्ली की 13 मस्जिदों में रह रहे 52 लोग कोरोना से संक्रमित - Corona virus

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. इसमें एक बड़ी संख्या जमातियों की है. निजामुद्दीन मरकज के बाद अब चांदनी महल की अलग-अलग मस्जिदों से निकाले गए जमाती भी बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं.

corona positive in delhi
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में रह रहे 102 लोगों में से 52 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से कई लोग निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित 30 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें चांदनी महल भी शामिल है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने को बताया कि पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से मध्य दिल्ली में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच दिन में चलाए गए सघन अभियान में सरकारी एजेंसियों को पता चला कि चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में विदेशियों सहित 102 लोग रह रहे हैं. उन्होंनें बताया कि जांच में इनमें से 52 संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि सभी को पृथक केद्रों में भेज दिया गया है.

इनमें से कई लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.सरकार ने चांदनी महल को संक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है और धार्मिक स्थानों में बड़ी संख्या में लोगों के पाए जाने के बाद वहां संक्रमण फैलने से रोकने के उपाए कर रही है.

इन 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था-

  • कीकर वाली मस्जिद
  • छोटी मस्जिद
  • बड़ी मस्जिद फासिल रोड
  • हौजवाली मस्जिद
  • मौलवी अब्दुल गनी मस्जिद
  • पठानवाली मस्जिद
  • मोटी मस्जिद फाटक तेलियान
  • मस्जिद सैयदरफाई
  • मस्जिद तेलियान वाली
  • मस्जिद चमनवाली
  • मस्जित छत्ता लाल मियां
  • मस्जिद चांदवाली
  • मस्जिद मुस्तफा

नई दिल्ली : दिल्ली के चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में रह रहे 102 लोगों में से 52 को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से कई लोग निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित 30 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जिसमें चांदनी महल भी शामिल है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने को बताया कि पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से मध्य दिल्ली में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच दिन में चलाए गए सघन अभियान में सरकारी एजेंसियों को पता चला कि चांदनी महल इलाके में 13 मस्जिदों में विदेशियों सहित 102 लोग रह रहे हैं. उन्होंनें बताया कि जांच में इनमें से 52 संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि सभी को पृथक केद्रों में भेज दिया गया है.

इनमें से कई लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.सरकार ने चांदनी महल को संक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया है और धार्मिक स्थानों में बड़ी संख्या में लोगों के पाए जाने के बाद वहां संक्रमण फैलने से रोकने के उपाए कर रही है.

इन 13 मस्जिदों से 102 जमातियों को निकाला गया था-

  • कीकर वाली मस्जिद
  • छोटी मस्जिद
  • बड़ी मस्जिद फासिल रोड
  • हौजवाली मस्जिद
  • मौलवी अब्दुल गनी मस्जिद
  • पठानवाली मस्जिद
  • मोटी मस्जिद फाटक तेलियान
  • मस्जिद सैयदरफाई
  • मस्जिद तेलियान वाली
  • मस्जिद चमनवाली
  • मस्जित छत्ता लाल मियां
  • मस्जिद चांदवाली
  • मस्जिद मुस्तफा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.