हैदराबाद : देशभर में दिवाली धूमधाम से मनायी गयी और पिछले वर्षों की भांति इस बार भी पटाखों से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. हैदराबाद की बात करें तो यहां पटाखों के कारण विभिन्न स्थानों पर बच्चोंं से लेकर युवाओं तक 52 घायल हुए. इनमें ज्यादातर पटाखों के मिसफायर के चलते घायल हुए.
घायल 52 लोगों को मेंहदीपट्टनम के सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की जांच की और उन्हें उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल 12 लोगों की सर्जरी करनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें : बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने किया दिवाली मेले का आयोजन
अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि पटाखों की वजह से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.