ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : पटाखे मिसफायर की वजह से 52 लोग घायल हुए - मेंहदीपट्टनम का सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय

हैदराबाद में पटाखों के मिसफायर की वजह से 52 लोग घायल हो गये. घायलों को मेंहदीपट्टनम के सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की जांच की और उन्हें उपचार दिया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

घटना से संबंधित तस्वीर
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:22 PM IST

हैदराबाद : देशभर में दिवाली धूमधाम से मनायी गयी और पिछले वर्षों की भांति इस बार भी पटाखों से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. हैदराबाद की बात करें तो यहां पटाखों के कारण विभिन्न स्थानों पर बच्चोंं से लेकर युवाओं तक 52 घायल हुए. इनमें ज्यादातर पटाखों के मिसफायर के चलते घायल हुए.

घायल 52 लोगों को मेंहदीपट्टनम के सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की जांच की और उन्हें उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल 12 लोगों की सर्जरी करनी पड़ी है.

पटाखों के मिसफायर से घायल लोग.

ये भी पढ़ें : बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने किया दिवाली मेले का आयोजन

अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि पटाखों की वजह से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

हैदराबाद : देशभर में दिवाली धूमधाम से मनायी गयी और पिछले वर्षों की भांति इस बार भी पटाखों से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. हैदराबाद की बात करें तो यहां पटाखों के कारण विभिन्न स्थानों पर बच्चोंं से लेकर युवाओं तक 52 घायल हुए. इनमें ज्यादातर पटाखों के मिसफायर के चलते घायल हुए.

घायल 52 लोगों को मेंहदीपट्टनम के सरोजिनी देवी नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की जांच की और उन्हें उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल 12 लोगों की सर्जरी करनी पड़ी है.

पटाखों के मिसफायर से घायल लोग.

ये भी पढ़ें : बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने किया दिवाली मेले का आयोजन

अस्पताल के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि पटाखों की वजह से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

Intro:Body:

52 injured in hyderabad due to misfire of crackers

Total 52 people injured due to crackers misfire in hyderabad. in various places form kids to young people total 52 was rushed to sarojini devi eye hospital in mehadipatnam. doctors tested those people and treatment given. 7 people are going to surgery due to bad injuries.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.