ETV Bharat / bharat

ITBP के पांच कर्मियों को वीरता पदक, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कुल 19 कर्मी पुरस्कृत - total 19 personnel decorated

अदम्य साहस और असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने के ITBP के पांच कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

ITBP के पांच कर्मियों को वीरता पदक
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:41 AM IST


नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पांच कर्मियों को छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी कार्रवाई में बहादुरी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया है .

आपको बता दें कि बल को इस बार विभिन्न सेवा श्रेणियों में कुल 19 पदक मिले हैं.

ITBP के जिन पांच कर्मियों को वीरता पदक मिला है, उनमें बल की 44वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल सुखदेव डोंकरी और कांस्टेबल अनिल नेगी तथा कांस्टेबल महेश कुमार शामिल हैं.

पढ़ें: 15 अगस्त का मुख्य समारोह लाल किले पर, जानें 73वें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम

बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन कर्मियों को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 25 अक्टूबर 2017 को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.

उन्होंने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में इस टीम ने नक्सल पीएलजीए क्षेत्रीय समिति के तीन सदस्यों को मार गिराया जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. इस मुठभेड़ में इन कर्मियों ने असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया.

पढ़ें: आजादी के 73 साल : कैसा होना चाहिए भारत, जानें PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की राय​​​​​​​

उपमहानिरीक्षक रबींद्र पांडेय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक पाने वालों में सेकंड इन कमांड रैंक अधिकारी धीरेंद्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर बाबूलाल और सहायक कमांडेंट भानिता तिमुंगपी शामिल हैं.

तिमुंगपी एक कुशल पर्वतारोही हैं और उनके नाम कई सफल अभियान दर्ज हैं. वह संतोष यादव के बाद बल की दूसरी महिला पर्वतारोही हैं जिनके पास पर्वतारोहण का व्यापक अनुभव है। संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की प्रथम महिला हैं. पद्मश्री प्राप्त यादव आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट थीं.


नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के पांच कर्मियों को छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी कार्रवाई में बहादुरी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया है .

आपको बता दें कि बल को इस बार विभिन्न सेवा श्रेणियों में कुल 19 पदक मिले हैं.

ITBP के जिन पांच कर्मियों को वीरता पदक मिला है, उनमें बल की 44वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल सुखदेव डोंकरी और कांस्टेबल अनिल नेगी तथा कांस्टेबल महेश कुमार शामिल हैं.

पढ़ें: 15 अगस्त का मुख्य समारोह लाल किले पर, जानें 73वें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम

बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन कर्मियों को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 25 अक्टूबर 2017 को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और असाधारण वीरता का प्रदर्शन करने के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.

उन्होंने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में इस टीम ने नक्सल पीएलजीए क्षेत्रीय समिति के तीन सदस्यों को मार गिराया जिन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. इस मुठभेड़ में इन कर्मियों ने असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया.

पढ़ें: आजादी के 73 साल : कैसा होना चाहिए भारत, जानें PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की राय​​​​​​​

उपमहानिरीक्षक रबींद्र पांडेय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक पाने वालों में सेकंड इन कमांड रैंक अधिकारी धीरेंद्र सिंह नेगी, इंस्पेक्टर बाबूलाल और सहायक कमांडेंट भानिता तिमुंगपी शामिल हैं.

तिमुंगपी एक कुशल पर्वतारोही हैं और उनके नाम कई सफल अभियान दर्ज हैं. वह संतोष यादव के बाद बल की दूसरी महिला पर्वतारोही हैं जिनके पास पर्वतारोहण का व्यापक अनुभव है। संतोष यादव माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की प्रथम महिला हैं. पद्मश्री प्राप्त यादव आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट थीं.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG WRG
.NEWDELHI DES18
IDAY-ITBP
5 ITBP men get gallantry medals for action in Naxal ops; total 19 personnel decorated
         New Delhi, Aug 14 (PTI) Five personnel of the ITBP, tasked to guard the Line of Actual Control with China, have been decorated with gallantry medals for displaying bravery in the anti-Naxal operations grid of Chhattisgarh on the eve of the Independence Day.
          The force has been awarded a total of 19 medals in various service categories this time.
          The five personnel, from the 44th battalion of the force, are Deputy Commandant Rajesh Kumar, Inspector Jitender, Head Constable Sukhdev Donkari and Constables Anil Negi and Mahesh Kumar.
         "The troops have been decorated with the police medal for gallantry for displaying exemplary valour and extraordinary courage in a Naxal encounter that took place on October 25, 2017 in the jungles of Kamkasur and Kopankarka in Rajnandgaon district of Chhattisgarh," a force spokesperson said.
          After a night-long encounter, three Naxal PLGA area committee members carrying Rs 5 lakh reward each were gunned down by this team. The troops exhibited raw courage and bravery in this action, he said.
          Those decorated with the President's police medal for distinguished service include Deputy Inspector General Rabindra Pandey.
          The awardees for the police medal for meritorious service include second-in-command rank officer Dhirendra Singh Negi, Inspector Babu Lal and Assistant Commandant Bhanita Timungapi.
          Timungapi is an ace mountaineer and has many successful expeditions to her name. She is the second woman climber of the force with a rich experience in mountaineering after Santosh Yadav, the first woman to climb Mount Everest twice.
          Yadav, a Padma Shri recipient, was with the ITBP as a Deputy Commandant.
          The about 90,000 personnel strength Indo-Tibetan Border Police, under the command of the Union home ministry, is primarily tasked with guarding the 3,488-km high-altitude Line of Actual Control (LAC) with China apart from rendering other internal security duties, including conducting anti-Naxal operations. PTI NES NES
RCJ
RCJ
08141648
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.