ETV Bharat / bharat

राम मंदिर भूमि पूजन में 40 किलो चांदी की ईंट, अयोध्या पहुंचेंगी कई चर्चित हस्तियां - राम जन्मभूमि आंदोलन

पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी के मौजूदगी में राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाना है. मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि 40 किलो की चांदी की ईंट रखकर प्रधानमंत्री मोदी इसका शुभारंभ करेंगे. भूमि पूजन में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंदिर आंदोलन से जुड़े मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी को बुलाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

ram mandir
राम मंदिर
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 6:25 PM IST

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के लिए भूमि पूजन पांच अगस्त को प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित है. उन्होंने बताया कि 40 किलो की चांदी की ईंट रखकर प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे. जमीन से साढ़े तीन फिट अंदर रखी जाने वाली ईंट में नक्षत्रों का प्रतीक होगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि भूमि पूजन के अनुष्ठान तीन अगस्त से ही शुरू हो जाएगा. इसके लिए काशी के विद्वान पंडितों को बुलाया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए इसमें सीमित संख्या में लोग मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के अनुसार इस दौरान अयोध्या को भव्य तरीके सजाया जाएगा. इस दौरान राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े तमाम लोगों को बुलाए जाने की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशाी के अलावा ऐसे नेताओं को भी बुलाया जा सकता है, जो कभी राम मंदिर के पक्ष में दबे स्वर में ही बोलते रहे हो.

ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को एक औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन अभी तक उनके कार्यक्रम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि एक अस्थाई कार्यक्रम तय किया है.

पढ़ें : भव्य राम मंदिर बनना सभी की इच्छा, न्यास में शंकराचार्य भी हों : दिग्विजय

मिश्रा ने यह भी कहा कि प्रस्तावित मंदिर में एक विश्व स्तरीय संग्रहालय भी होगा जहां लोग राम जन्मभूमि स्थल से खुदाई में निकली पुरातात्विक कलाकृतियों को देख सकेंगे.

अयोध्या : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के लिए भूमि पूजन पांच अगस्त को प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित है. उन्होंने बताया कि 40 किलो की चांदी की ईंट रखकर प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे. जमीन से साढ़े तीन फिट अंदर रखी जाने वाली ईंट में नक्षत्रों का प्रतीक होगा.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि भूमि पूजन के अनुष्ठान तीन अगस्त से ही शुरू हो जाएगा. इसके लिए काशी के विद्वान पंडितों को बुलाया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए इसमें सीमित संख्या में लोग मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के अनुसार इस दौरान अयोध्या को भव्य तरीके सजाया जाएगा. इस दौरान राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े तमाम लोगों को बुलाए जाने की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशाी के अलावा ऐसे नेताओं को भी बुलाया जा सकता है, जो कभी राम मंदिर के पक्ष में दबे स्वर में ही बोलते रहे हो.

ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को एक औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन अभी तक उनके कार्यक्रम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि एक अस्थाई कार्यक्रम तय किया है.

पढ़ें : भव्य राम मंदिर बनना सभी की इच्छा, न्यास में शंकराचार्य भी हों : दिग्विजय

मिश्रा ने यह भी कहा कि प्रस्तावित मंदिर में एक विश्व स्तरीय संग्रहालय भी होगा जहां लोग राम जन्मभूमि स्थल से खुदाई में निकली पुरातात्विक कलाकृतियों को देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.