गुवाहाटी : असम में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के चलते 27 जिलों के लगभग 33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी(एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की मौत भी हुई है.
एएसडीएमए अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को 44,000 लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा खोले गए विभिन्न राहत शिविरों में शरण ली. बाढ़ के पानी ने एक लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाया है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सहयोग से जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य जारी रखा है. पिछले 24 घंटे में सात हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
पढ़ें- असम में बाढ़ की स्थिति हुई भयावह, 22 लाख लोग प्रभावित
केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि ब्रह्मपुत्र, जिया भराली, धनसिरी, बेकी, कुशियारा सहित राज्य की कई नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं.