ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए - Central Industrial Security Force

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव
सीआरपीएफ के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक कोरोना पॉजिटिव 44 साल के कांस्टेबल की मौत के बाद सीआरपीएफ की 90 वीं बटालियन के 300 कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 28 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभावित कर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है और जवानों से कहा गया है कि अगर उन्हें कोरोना के कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत सूचित करें.

बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक बीएसएफ के तीन जवानों की मौत हुई है. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बीच यह 14 वीं मौत है.

सीआरपीएफ ने चार मौतों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को पांच और सशस्त्र सीमा बल (SSB) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को एक-एक मौत की पुष्टि की है. सीएपीएफ में कोरोना वायरस का पहला मामला 28 मार्च को सामने आया था.

विशेष रूप से, देश के सभी सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के स्वास्थ्य केंद्र सैनिकों के परिवारों के लिए कोरोना उपचार के लिए खुले रहेंगे. लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाले देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के पास देश के 19 हेल्थकेयर अस्पतालों की एक श्रृंखला है.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 जवान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक कोरोना पॉजिटिव 44 साल के कांस्टेबल की मौत के बाद सीआरपीएफ की 90 वीं बटालियन के 300 कर्मियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 28 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभावित कर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है और जवानों से कहा गया है कि अगर उन्हें कोरोना के कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत सूचित करें.

बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक बीएसएफ के तीन जवानों की मौत हुई है. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बीच यह 14 वीं मौत है.

सीआरपीएफ ने चार मौतों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को पांच और सशस्त्र सीमा बल (SSB) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को एक-एक मौत की पुष्टि की है. सीएपीएफ में कोरोना वायरस का पहला मामला 28 मार्च को सामने आया था.

विशेष रूप से, देश के सभी सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ के स्वास्थ्य केंद्र सैनिकों के परिवारों के लिए कोरोना उपचार के लिए खुले रहेंगे. लगभग 3.25 लाख कर्मियों वाले देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के पास देश के 19 हेल्थकेयर अस्पतालों की एक श्रृंखला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.