रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी में पदस्थापित तीन पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एक बच्चे से अमानवीय व्यवहार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने पर सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) ने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है. उन्होंने तीनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें : अनुच्छेद 370 पर बोले ओवैसी- 'मोदी सरकार को कश्मीरियों से नहीं, उनकी जमीन से प्यार'
गौरतलब है कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरक्षक अनील राजपूत (कबीर नगर थाना), मुकेश ठाकुर, (सरस्वती नगर थाना) और कृष्णा राजपूत, (आमानाका थाना) को बरखास्त कर दिया गया है.