ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 25 लोग संक्रमित, जानें कैसे फैला कोरोना वायरस - महाराष्ट्र में कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब तक महाराष्ट्र से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र के ही सांगली में एक ही परिवार के 25 लोगों को संक्रमित पाया गया है. परिवार के कुछ लोग हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे. जिलाधिकारी ने बताया यह लोग छोटी से जगह में रहते थे, इसलिए यह सभी संक्रमित हो गए. यह सामुदायिक संक्रमण का मामला नहीं है.

25 family members infected
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 3:00 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. यह पूरा परिवार एक छोटे से स्थान में रहता है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल गया. शुरुआत में परिवार के चार सदस्य सऊदी अरब से लौटे थे और 23 मार्च को इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

इसके एक सप्ताह के बाद परिवार के 21 और लोग इस वायरस से पीड़ित पाए गए. इसमें दो साल का बच्चा भी शामिल है. हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि इस वायरस से अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है, क्योंकि सिर्फ ज्ञात संपर्क ही इससे संक्रमित हुए हैं.

कलेक्टर अभिजित चौधरी ने बताया कि एक बड़ा परिवार एक छोटे से स्थान में रह रहा था और इस वजह से सभी संक्रमित हो गए. चौधरी ने बतया, 'परिवार के सभी 25 सदस्य अभी सांगली के पृथक केंद्र में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है.'

जिले के सरकारी सर्जन सी एस सालुनखे ने कहा कि सभी मरीज एक ही परिवार से हैं और सभी साथ रहते थे. उन्होंने कहा कि परिवार के अलावा दूसरे संपर्क संक्रमित नहीं हुए हैं इसलिए यह सामुदायिक संक्रमण नहीं है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : तमिलनाडु में 17 नए रोगी, 99 हो चुके हैं स्वस्थ

इस बीच महाराष्ट्र से एक मालवाहक वाहनों में सवार होकर बंद के दौरान बाहर निकलने की कोशिश करने वाले 130 से ज्यादा श्रमिकों और दो परिवारों के 13 सदस्यों को ऐसा करने से रोका गया. इस संबंध में पांच चालकों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में रविवार रात में सिवरी क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस न एक ट्रक को रोका और जांच के दौरान पता चला कि उसमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के 53 श्रमिक सवार थे.

पुलिस ने ट्रक चालक शाहबान जियाउल्ला रहमानी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं राजस्थान के एक परिवार को एक छोटे से टैम्पो में ले जा रहे वाहन को इसी क्षेत्र में रोका गया और वाहन चालक जहीर अकबरअली अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया.

टैम्पो में छह लोग सवार थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 78 श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया. इस ट्रक का इस्तेमाल सामानों को ले जाने में किया जाता है. वहीं एक परिवार को ले जा रहे एक अन्य वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह लोग अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.

मुंबई : महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 25 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. यह पूरा परिवार एक छोटे से स्थान में रहता है, जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल गया. शुरुआत में परिवार के चार सदस्य सऊदी अरब से लौटे थे और 23 मार्च को इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

इसके एक सप्ताह के बाद परिवार के 21 और लोग इस वायरस से पीड़ित पाए गए. इसमें दो साल का बच्चा भी शामिल है. हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि इस वायरस से अभी सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है, क्योंकि सिर्फ ज्ञात संपर्क ही इससे संक्रमित हुए हैं.

कलेक्टर अभिजित चौधरी ने बताया कि एक बड़ा परिवार एक छोटे से स्थान में रह रहा था और इस वजह से सभी संक्रमित हो गए. चौधरी ने बतया, 'परिवार के सभी 25 सदस्य अभी सांगली के पृथक केंद्र में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है.'

जिले के सरकारी सर्जन सी एस सालुनखे ने कहा कि सभी मरीज एक ही परिवार से हैं और सभी साथ रहते थे. उन्होंने कहा कि परिवार के अलावा दूसरे संपर्क संक्रमित नहीं हुए हैं इसलिए यह सामुदायिक संक्रमण नहीं है.

पढ़ें-भारत में कोरोना : तमिलनाडु में 17 नए रोगी, 99 हो चुके हैं स्वस्थ

इस बीच महाराष्ट्र से एक मालवाहक वाहनों में सवार होकर बंद के दौरान बाहर निकलने की कोशिश करने वाले 130 से ज्यादा श्रमिकों और दो परिवारों के 13 सदस्यों को ऐसा करने से रोका गया. इस संबंध में पांच चालकों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में रविवार रात में सिवरी क्षेत्र में जांच के दौरान पुलिस न एक ट्रक को रोका और जांच के दौरान पता चला कि उसमें उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के 53 श्रमिक सवार थे.

पुलिस ने ट्रक चालक शाहबान जियाउल्ला रहमानी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं राजस्थान के एक परिवार को एक छोटे से टैम्पो में ले जा रहे वाहन को इसी क्षेत्र में रोका गया और वाहन चालक जहीर अकबरअली अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया.

टैम्पो में छह लोग सवार थे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 78 श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया. इस ट्रक का इस्तेमाल सामानों को ले जाने में किया जाता है. वहीं एक परिवार को ले जा रहे एक अन्य वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह लोग अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे.

Last Updated : Mar 30, 2020, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.