ETV Bharat / bharat

जॉर्ज, जेटली व सुषमा सहित सात को पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण, 118 को पद्म श्री

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इस साल के कुल पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इस बार कुल 141 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना है, इनमें सात पद्म विभूषण, 16 पद्म भूषण व 118 पद्म श्री शामिल हैं. पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने वालों में दिवंगत जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली व सुषमा स्वराज भी शामिल हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 9:56 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को इस वर्ष के लिए कुल 141 पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया. इस बार सात हस्तियों को पद्म विभूषण प्रदान किया जाएगा. जबकि 16 लोगों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा

पद्म विभूषण पाने वालीं हस्तियां

पद्म विभूषण
पद्म विभूषण
पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली व सुषमा स्वराज, मारिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा विश्वेश्वतीर्थ स्वामीजी श्री पेजवारा (धर्म), बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र (कला) और ओलम्पिक व विश्व पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी. मेरी कॉम (खेल) को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा. इनमें जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज व स्वामी श्री पेजवारा को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा.
पद्म भूषण
पद्म भूषण

पर्रिकर, आनंद महिंद्रा व सिंधु सहित 16 को पद्म भूषण

पद्म श्री
पद्म श्री
पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), उद्योगपति आनंद महिंद्रा और विश्व चैम्पियन शटलर पीवी सिंधु समेत 16 दिग्गजों को पद्म भूषण अलंकरण प्रदान किया जाएगा. इस सम्मान के लिए चयनित अन्य हस्तियों में मुमताज अली, मुअज्जम अली, मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोशी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एस सी जमीर, अनिल प्रकाश जोशी, सेरिंग लांदोल, नीलकांतरामाकृष्ण माधव, मनोहर गोपाल कृष्ण, जगदीश शेठ, और वेणु श्रीनिवास शामिल हैं.
पद्म श्री
पद्म श्री

118 हस्तियों का पद्म श्री के लिए चयन

पद्म श्री के लिए चयनित 118 हस्तियों में 1984 भोपाल गैस त्रासदी कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार भी शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा. उनका बीते वर्ष 14 नवंबर 2019 को उनका निधन हो गया था.

पद्म श्री
पद्म श्री

बता दें कि उन्होंने 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों और बचे लोगों के लिए न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी. साथ ही गैस त्रासदी पीड़ितों के परिजनों और बचे लोगों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कई विरोध प्रदर्शन किए थे.वह भोपाल गैस पीड़िता महिला उद्योग संगठन के संयोजक थे.

list
लिस्ट

वहीं, जगदीश लाल आहूजा को भी सम्मानित किया जाएगा. वह 84 साल के हैं. उन्हें लोग बाबा और इनकी पत्नी को जय माता दी के नाम से जानते हैं. 17 साल से यह इंसान पीजीआई के बाहर दाल, रोटी, चावल और हलवा बांट रहे हैं, वह भी बिना किसी छुट्टी के. जो लोग उन्हें जानते हैं, वह कहते हैं कि आहुजा ने एक से डेढ़ हजार लोगों को गोद ले रखा है.

पद्म श्री
पद्म श्री

इनके अलावा जिन लोगों को पद्म श्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. उनमें सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन का नाम शामिल हैं.

list
लिस्ट

सम्मानित होने वाले लोगों में लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन का नाम शामिल हैं.

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को इस वर्ष के लिए कुल 141 पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया. इस बार सात हस्तियों को पद्म विभूषण प्रदान किया जाएगा. जबकि 16 लोगों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा

पद्म विभूषण पाने वालीं हस्तियां

पद्म विभूषण
पद्म विभूषण
पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली व सुषमा स्वराज, मारिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा विश्वेश्वतीर्थ स्वामीजी श्री पेजवारा (धर्म), बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र (कला) और ओलम्पिक व विश्व पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी. मेरी कॉम (खेल) को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा. इनमें जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज व स्वामी श्री पेजवारा को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा.
पद्म भूषण
पद्म भूषण

पर्रिकर, आनंद महिंद्रा व सिंधु सहित 16 को पद्म भूषण

पद्म श्री
पद्म श्री
पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), उद्योगपति आनंद महिंद्रा और विश्व चैम्पियन शटलर पीवी सिंधु समेत 16 दिग्गजों को पद्म भूषण अलंकरण प्रदान किया जाएगा. इस सम्मान के लिए चयनित अन्य हस्तियों में मुमताज अली, मुअज्जम अली, मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोशी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एस सी जमीर, अनिल प्रकाश जोशी, सेरिंग लांदोल, नीलकांतरामाकृष्ण माधव, मनोहर गोपाल कृष्ण, जगदीश शेठ, और वेणु श्रीनिवास शामिल हैं.
पद्म श्री
पद्म श्री

118 हस्तियों का पद्म श्री के लिए चयन

पद्म श्री के लिए चयनित 118 हस्तियों में 1984 भोपाल गैस त्रासदी कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार भी शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा. उनका बीते वर्ष 14 नवंबर 2019 को उनका निधन हो गया था.

पद्म श्री
पद्म श्री

बता दें कि उन्होंने 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों और बचे लोगों के लिए न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी. साथ ही गैस त्रासदी पीड़ितों के परिजनों और बचे लोगों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कई विरोध प्रदर्शन किए थे.वह भोपाल गैस पीड़िता महिला उद्योग संगठन के संयोजक थे.

list
लिस्ट

वहीं, जगदीश लाल आहूजा को भी सम्मानित किया जाएगा. वह 84 साल के हैं. उन्हें लोग बाबा और इनकी पत्नी को जय माता दी के नाम से जानते हैं. 17 साल से यह इंसान पीजीआई के बाहर दाल, रोटी, चावल और हलवा बांट रहे हैं, वह भी बिना किसी छुट्टी के. जो लोग उन्हें जानते हैं, वह कहते हैं कि आहुजा ने एक से डेढ़ हजार लोगों को गोद ले रखा है.

पद्म श्री
पद्म श्री

इनके अलावा जिन लोगों को पद्म श्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. उनमें सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन का नाम शामिल हैं.

list
लिस्ट

सम्मानित होने वाले लोगों में लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन का नाम शामिल हैं.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.