ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : नेल्लोर में एक परिवार के 20 सदस्यों की जान देने की कोशिश - 20 members of a family

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पुलिसिया उपेक्षा से क्षुब्ध एक परिवार के 20 सदस्य नेल्लोर कलेक्टर ऑफिस के सामने कीटनाशक पीकर जान देने पर अड़ गए. फिलहाल समय रहत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और कीटनाशक की कैन जब्त कर सभी लोगों को थाने ले गई.

ETV BHARAT
आंध्र प्रदेश में एक परिवार के 20 सदस्यों ने की जान देने की कोशिश
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 9:07 PM IST

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक ही परिवार के 20 सदस्य नेल्लोर के कलेक्टर ऑफिस के सामने कीटनाशक पीकर जान देने की बात कह रहे थे. मामले की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कीटनाशक की कैन जब्त कर परिवार के सभी सदस्यों के लेकर थाने गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में तरुनावई गांव के पास संगम मंडल ने 12 एकड़ जमीन बुचिरेड्डी पालम गांव के सात परिवारों को दी थी.

पीड़ित परिवारों का कहना है कि वहां के जमींदार इन परिवारों को अपनी जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं. इन परिवारों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले को दरकिनार कर दिया और उल्टा उन्हीं पर मुकदमा चलाने लगी.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल का व्यापक विरोध, सड़कों पर उतरे लोग

पुलिस की उपेक्षा से क्षुब्ध पीड़ित परिवारों ने लगभग 15 दिन पहले कलेक्टर कार्यालय में राजस्व अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंप कर आत्महत्या करने की अनुमति मांगी थी. अधिकारियों ने भी उनके आवेदन को नजरअंदाज कर दिया कि बच्चों सहित एक परिवार के 20 सदस्य कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने कीटनाशक की कैन जब्त कर ली और पूरे परिवार को लेकर थाने गई.

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक ही परिवार के 20 सदस्य नेल्लोर के कलेक्टर ऑफिस के सामने कीटनाशक पीकर जान देने की बात कह रहे थे. मामले की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कीटनाशक की कैन जब्त कर परिवार के सभी सदस्यों के लेकर थाने गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 में तरुनावई गांव के पास संगम मंडल ने 12 एकड़ जमीन बुचिरेड्डी पालम गांव के सात परिवारों को दी थी.

पीड़ित परिवारों का कहना है कि वहां के जमींदार इन परिवारों को अपनी जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहे हैं. इन परिवारों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले को दरकिनार कर दिया और उल्टा उन्हीं पर मुकदमा चलाने लगी.

पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल का व्यापक विरोध, सड़कों पर उतरे लोग

पुलिस की उपेक्षा से क्षुब्ध पीड़ित परिवारों ने लगभग 15 दिन पहले कलेक्टर कार्यालय में राजस्व अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंप कर आत्महत्या करने की अनुमति मांगी थी. अधिकारियों ने भी उनके आवेदन को नजरअंदाज कर दिया कि बच्चों सहित एक परिवार के 20 सदस्य कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं.

फिलहाल पुलिस ने कीटनाशक की कैन जब्त कर ली और पूरे परिवार को लेकर थाने गई.

Intro:Body:



20members from one family protest with pesticide infront of the the Nellore Collector's Office of that they will commit suicide.Knowing the matter, the police reached the scene and seized a can of pesticide and rushed them to the station.

In 2003, 12 acres of land near Tarunavai village, Sangam mandaldistributed to 7 families belongs from Buchireddy palem village. Affected families have expressed concern that local landlords are attacking them for selling 84 cents of the land. They complained that the police ignored the complaint of their atrocities and repeatedly sued them.

Fifteen days ago, in Collector's Office submitted a memorandum to Revenue Officers and asking them to permit them to commit suicide, including families. Officials also ignored concerns that about 20 people, including children, would commit suicide with a pesticide.

Police seized pesticide container at their disposal and rushed to the station.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.