ETV Bharat / bharat

आगरा : राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 20 गायों की मौत

आगरा के नगला गोल ​​​​​​​गांव में सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से करीब 20 गायों की मौत हो गई है. यह हादसा सुबह के करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हादसे के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:40 AM IST

आगरा : दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर बरहन जंक्शन और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच आगरा के नगला गोल गांव में ट्रेन की चपेट में आ जाने से करीब 20 गायों की मौत हौ गई.

यह घटना सुबह 8:30 बजे के करीब सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से हुई.

गायों से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन और पीसी में लगी हॉर्स पाइप टूट गई , जिसकी वजह से मांस के टुकड़े पहियों में फंस गए. जिससे ट्रेन झटके देने लगी औऱ पलटते पलटते बची.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बात चीत

पढ़ें- असम : मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, CM बोले- हमारी भाषा, पहचान को कोई खतरा नहीं

ट्रेन में लगे जोर के झटकों से सवारियों में अफरा तफरी मच गई और ट्रेन के रुकते ही सवारियां ट्रेन से उतर कर ट्रैक पर आकर खड़ी हो गईं.

गायों के टकराने तथा ट्रेन के हिचकोले खाने की तेज आवाज होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना स्थल का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई.

सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन और बोंगियों में फसे मांस के टुकड़ों को निकालने तथा हॉर्स पाइपों को जोड़कर ट्रेन को 9:15 बजे गंतव्य को रवाना कर दिया गया .

जिसके पीछे रुकी हुई सभी ट्रेनों को ट्रैक पढ़े मृत गायों के शवों को रेल कर्मचारियों द्वारा हटाकर ट्रैक को साफ करने के बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया .

आगरा : दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर बरहन जंक्शन और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच आगरा के नगला गोल गांव में ट्रेन की चपेट में आ जाने से करीब 20 गायों की मौत हौ गई.

यह घटना सुबह 8:30 बजे के करीब सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से हुई.

गायों से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन और पीसी में लगी हॉर्स पाइप टूट गई , जिसकी वजह से मांस के टुकड़े पहियों में फंस गए. जिससे ट्रेन झटके देने लगी औऱ पलटते पलटते बची.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बात चीत

पढ़ें- असम : मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, CM बोले- हमारी भाषा, पहचान को कोई खतरा नहीं

ट्रेन में लगे जोर के झटकों से सवारियों में अफरा तफरी मच गई और ट्रेन के रुकते ही सवारियां ट्रेन से उतर कर ट्रैक पर आकर खड़ी हो गईं.

गायों के टकराने तथा ट्रेन के हिचकोले खाने की तेज आवाज होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना स्थल का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई.

सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन और बोंगियों में फसे मांस के टुकड़ों को निकालने तथा हॉर्स पाइपों को जोड़कर ट्रेन को 9:15 बजे गंतव्य को रवाना कर दिया गया .

जिसके पीछे रुकी हुई सभी ट्रेनों को ट्रैक पढ़े मृत गायों के शवों को रेल कर्मचारियों द्वारा हटाकर ट्रैक को साफ करने के बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया .

Intro:आगरा। सियालदाह नई दिल्ली राजधानी से दो दर्जन गोवंश की कटकर मौत।
आगरा। राजधानी एक्सप्रेस से 2 दर्जन गोवंश टकराया , बीस से अधिक की मौत , घटनास्थल पर भयावह नजारा।
700 मीटर तक। रेलवेे ट्रैक पर।फैले मास की चीथड़े।।
एत्मादपुर विधान सभा के बरहन जंक्शन के ग्राम नगला गोल की घटना। Body:आगरा । दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर बरहन जंक्शन और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच गांव नगला गोल की ठार के ठीक सामने बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे ठार की तरफ से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा करीब दो दर्जन गोवंश का एक झुंड टूंडला की तरफ से अप लाइन पर आ रही 12313 सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया जिससे करीब 20 गोवंश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गोवंश के झुंड के टकराने से राजधानी एक्सप्रेस के इंजन तथा पीसी में लगी हुई बोगियों के हॉर्स पाइप टूट गए तथा गोवंश के मांस के टुकड़े इंजन और बोंगियों के पहियों में फंस जाने से ट्रेन तेज झटके के साथ हिचकोले खाते हुए पलटते पलटते बची तथा कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई।
ट्रेन में लगे जोर के झटके से सवारियों में अफरा तफरी मच गई तथा ट्रेन के रुकते ही सवारियां ट्रेन से उतर कर ट्रैक पर आकर खड़ी हो गई।
गायों के टकराने तथा ट्रेन के हिचकोले खाने की तेज आवाज होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना स्थल का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई। सूचना पर पूर्व मंत्री राम जी लाल सुमन, एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय, सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर, रेलवेे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बरहन जंक्शन अधीक्षक भगत राम मीणा के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह 8:35 पर सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस 12313 ट्रैक पर खड़ी हो गई थी। जिसके पीछे आ रही 20839 रांची दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस , 22811 राजधानी , 2033 कानपुर नई दिल्ली शताब्दी तथा भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस खड़ी रही‌ ।डाउन लाइन पर भी शताब्दी एक्सप्रेस आकर खड़ी हो गई।
सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन और बोंगियों में फसे मांस के टुकड़ों को निकालने तथा हॉर्स पाइपों को जोड़कर ट्रेन को 9:15 बजे गंतव्य को रवाना कर दिया गया । जिसके पीछे रुकी हुई सभी ट्रेनों को ट्रैक पढ़े मृत गायों के शवों को रेल कर्मचारियों द्वारा हटाकर ट्रैक को साफ करने के बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि डाउन लाइन पर खड़ी हुई शताब्दी एक्सप्रेस को 5 मिनट बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया है।Conclusion:बाइट। 1. नाहर सिंह।।ग्रामीण।
बाइट। 2. योगी ठाकुर। बिहिप कार्यकर्ता।
मुकेश कुशवाहा।
ईटीवी भारत।
एत्मादपुर आगरा।
8273230741,9997712037
Last Updated : Dec 20, 2019, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.