भुवनेश्वर : ओडिशा के कंधमाल जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए हैं. ओडिशा के डीजीपी ने यह जनकारी दी.
सूचना के मुताबिक, कंधमाल के तुमुलिबांधा थाना क्षेत्र में माओवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों ने दो माओवादी मार गिराए, जिसमें एक महिला थी. मुठभेड़ अब भी जारी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
डीजीपी ने बताया कि उग्रवादियों ने आज शाम कंधमाल में ओडिशा पुलिस के एसओजी (स्पेशल ऑप्स ग्रुप) और डीवीएफ (डिस्ट्रिक्ट वॉलेंट्री फोर्स) पर गोलियां चला दीं. एसओजी और डीवीएफ ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान दो उग्रवादी मारे गए.
उनके पास से एक इंसास, एक कारबाइन और दो देसी हथियार बरामद हुए हैं. सभी जवान सुरक्षित हैं.