जयपुरःराजस्थान के उदयपुर शहर के मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर बदमाशों ने पिस्टल के दम पर करीब 19 लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरु कर दी है.
बताया जा रहा है कि बदमाश कैंपर गाड़ी से बैंक तक आए और पिस्टल दिखाते हुए बैंक में घुस गए. बदमाशों ने करीब 1 मिनट में वारदात को अंजाम दे दिया. इस दौरान बदमाशों के जो हाथ लगा, वह उन्होंने समेटा और बाहर से किसी ग्राहक के आने से पहले ही फरार हो गए.
इस पूरी घटना के बाद डीएसपी राजीव जोशी, थानाधिकारी विवेक सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें बदमाश बैंक में लूट करते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस बदमाशों के हुलिए के अनुसार उनकी तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि बदमाश दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट 23 सेकंड पर पंजाब नेशनल बैंक में घुसे. बदमाशों ने बैंक में घुसते ही कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी और कैश देने को कहा. बदमाशों को बैंक के फ्रंट काउंटर से जितनी राशि मिली वह लूट कर ले गए.
यह भी पढ़ेंः11 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था गैंगस्टर, बचने के लिए पत्नी को रखता था साथ
सूत्रों की माने तो बदमाश बैंक में घुसे तो हड़बड़ाहट और जल्दबाजी में उन्हें जो कैश सामने मिला, वह समेट लिया. बैंक में उस समय करीब 35 लाख रूपए रखे थे, लेकिन बदमाश 19 लाख रूपए ही ले जा सके. बैंक मैनेजर और कर्मचारियों ने समझदारी दिखाई और बदमाशों को भनक नहीं लगने दी कि बैंक में अभी और भी रुपये रखे हैं.