ETV Bharat / bharat

मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला : 7 महिलाओं सहित 17 आरोपी गिरफ्तार - मुरादाबाद हिंसा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस पर हमला हुआ था. इस मामले में पुलिस ने सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मुरादाबाद हिंसा
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:32 PM IST

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते बुधवार को मेडिकल टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने पूरी रात घरों में तलाशी लेकर वीडियोग्राफी और ड्रोन की रिकार्डिंग से आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. घर से फरार हमलावरों की भी पुलिस तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से भागने में कामयाब रहे.

17 आरोपी गिरफ्तार.

जिले के नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. घटना की वीडियो रिकार्डिंग, ड्रोन से ली गईं तस्वीरों के बाद अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें मेडिकल टीम पर हमला करने वाली सात महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस द्वारा नबावपुरा के इलाके को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस-डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर फूटा सलमान का गुस्सा, बोले- चंद जोकरों की वजह से..

पुलिस की कई टीमें इलाके में आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. शुरुआती जानकारी में कई आरोपियों द्वारा घर छोड़कर भाग जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.

नागफनी थाने में देर रात पुलिस ने 17 नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला प्रशासन एनएसए की कार्रवाई की तैयारी करने में जुटा है और सभी लोगों की डिटेल जुटाकर शासन को भेजी जा रही है.

पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के साथ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस हर आरोपी की तलाश करेगी और सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. मेडिकल टीम पर हमले के बाद पूरे इलाके में आज हालात सामान्य है और ज्यादातर घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते बुधवार को मेडिकल टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने पूरी रात घरों में तलाशी लेकर वीडियोग्राफी और ड्रोन की रिकार्डिंग से आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. घर से फरार हमलावरों की भी पुलिस तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से भागने में कामयाब रहे.

17 आरोपी गिरफ्तार.

जिले के नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए हमले के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. घटना की वीडियो रिकार्डिंग, ड्रोन से ली गईं तस्वीरों के बाद अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें मेडिकल टीम पर हमला करने वाली सात महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस द्वारा नबावपुरा के इलाके को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस-डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर फूटा सलमान का गुस्सा, बोले- चंद जोकरों की वजह से..

पुलिस की कई टीमें इलाके में आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. शुरुआती जानकारी में कई आरोपियों द्वारा घर छोड़कर भाग जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.

नागफनी थाने में देर रात पुलिस ने 17 नामजद समेत 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला प्रशासन एनएसए की कार्रवाई की तैयारी करने में जुटा है और सभी लोगों की डिटेल जुटाकर शासन को भेजी जा रही है.

पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के साथ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस हर आरोपी की तलाश करेगी और सभी दोषियों को जेल भेजा जाएगा. मेडिकल टीम पर हमले के बाद पूरे इलाके में आज हालात सामान्य है और ज्यादातर घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.