श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों (जीएमसी) में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 16 नये पद सृजित करने को शनिवार को मंजूरी प्रदान कर दी. यह जानकारी एक आधिकारिक प्रवक्ता ने दी
अधिकारी ने कहा कि मंजूरी राज्य प्रशासनिक परिषद (SAC) की एक बैठक में प्रदान की गई, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने की.
अधिकारी ने कहा कि GMC जम्मू के लिए मंजूर पदों में बाल रोग विभाग, रेडियो डायग्नोसिस, फार्माकोलोजी और कार्डियोलॉजी में एक-एक प्रोफेसर तथा जनरल सर्जरी और जनरल मेडिसिन में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर का पद तथा आब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी में दो एसोसिएट प्रोफेसर के पद शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि जीएमसी श्रीनगर में सृजित पदों में साइकैट्रिक डिजीज, सर्जरी, ईएनटी, एनाटोमी, पिडियाट्रिक्स, रेडिएशन आन्कोलॉजी और आर्थोपेडिक्स में एक एक प्रोफेसर के पद तथा रेडियो डायग्नोसिस एंड इमेजिंग में एक एसोसिएट प्रोफेसर का पद शामिल हैं.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिले पहले उप-राज्यपाल, सत्यपाल मलिक गोवा भेजे गए
अधिकारी ने कहा कि इन पदों के सृजन से दोनों चिकित्सा इकाइयों को मरीजों की बढ़ती संख्या को संभालने में मदद मिलेगी.