भिलाईः छत्तीसगढ़ के दुर्ग से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 13 बच्चों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है. दुर्ग स्टेशन पर 13 बच्चों को ट्रेन से उतारा गया. इस मामले में मानव तस्करी का संदेह जताया जा रहा है.
हावड़ा से महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 13 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. RPF, GRP और स्टेशन प्रबंधक ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बच्चों को रेस्क्यू किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बच्चों को ट्रेन में लेकर जा रहा है.
इसके बाद शालीमार एक्सप्रेस से बच्चों को सुरक्षित उतारा गया. दुर्ग रेलवे स्टेशन के विश्राम गृह में सभी बच्चों को रखा गया है. बच्चों बिहार के रहने वाले हैं.
दो दिन पहले पुलिस ने महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 33 बच्चों को राजनांदगांव स्टेशन ने रेस्क्यू किया गया था.