नई दिल्ली : कोविड-19 के मद्देनजर मार्च महीने के अंत में अचानक लागू किए गए लॉकडाउन के कारण भारत में अनेकों पाकिस्तानी नागरिक फंस गए थे. ये सभी नागरिक बुधवार को अटारी-बाघा बॉर्डर के जरिए अपने देश वापस लौट गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत में फंसे 125 लोगों की वतन वापसी हुई है.
यूएनओ के चीफ मेजर जोसफ 6 सदस्यीय टीम के साथ पाकिस्तान के लिए रवाना हुए है. वह भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर चर्चा करेंगे.