राजकोटः गुजरात में राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर बलधोई गांव के पास एक दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हुए हैं.
दुर्घटना में सामुबेन धुधभाई जोगाराजिया, धीरूभाई रणभाई जोगारजिया, धीरूभाई जशभाई जोगारजिया, मवाजा भाई जसमातभाई जोगाराजिया, दयाबेन मनसुखभाई जोगाराजिया, सावित्री देवी (सावित्री) हरिताभाई सावित्री, हरीशभाई हजत जझल जिले में आए हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, जसदान तालुका पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, मनसुखभाई जादव, परबतभाई राजपर, हितेशभाई और अन्य को दुर्घटना के चलते अस्पताल ले जाया गया.
पढ़ेंः झारखंड रेल दुर्घटना : मालगाड़ी की 17 बोगी बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित
आपको बता दें कि राज्यसभा मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया ने राजकोट सिविल अस्पताल के प्रमुख को घायलों के तुरंत इलाज का निर्देश दिया.
इस सड़क हादसे में गायों के घायल होने का भी पता चला है.
पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.