ETV Bharat / bharat

सेना पुलिस में शामिल करने के लिए 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण शुरू

सेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसे लेकर सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा कि महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि इस समूह में 100 महिलाएं शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

army chief women training
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:49 AM IST

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि सेना पुलिस में शामिल करने के लिए 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि सेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी.

इससे लगभग दो साल पहले तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि महिलाओं को सेना में जवानों के तौर पर भर्ती किया जाएगा.

पढ़ें : संसद आदेश दे, पीओके हमारा होगा : आर्मी चीफ

सेना दिवस से पहले यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल नरवणे से पूछा गया कि महिलाओं को 'कॉम्बैट रोल' (युद्धक भूमिका) कब दिया जाएगा, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा कि सेना पुलिस में शामिल की जाने वाली 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो चुका है.

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि सेना पुलिस में शामिल करने के लिए 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो गया है.

गौरतलब है कि सेना ने ऐतिहासिक पहल करते हुए पिछले साल महिलाओं को सेना पुलिस में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी.

इससे लगभग दो साल पहले तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि महिलाओं को सेना में जवानों के तौर पर भर्ती किया जाएगा.

पढ़ें : संसद आदेश दे, पीओके हमारा होगा : आर्मी चीफ

सेना दिवस से पहले यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल नरवणे से पूछा गया कि महिलाओं को 'कॉम्बैट रोल' (युद्धक भूमिका) कब दिया जाएगा, तो उन्होंने इसका सीधा जवाब न देते हुए कहा कि सेना पुलिस में शामिल की जाने वाली 100 महिलाओं के पहले समूह का प्रशिक्षण छह जनवरी से शुरू हो चुका है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL65
ARMY CHIEF-WOMEN-TRAINING
Training of first batch of 100 women for induction into military police started: Army chief
         New Delhi, Jan 11 (PTI) The training of the first batch of 100 women personnel for induction into military police has started from January 6, Army Chief Gen M M Naravane said on Saturday.
          In a historic first, the Army last year began the process of inducting women in the military police, nearly two years after Army Chief General Bipin Rawat said women will be recruited as jawans.
         Asked when women will be given combat role at a press conference here ahead of the Army Day, General Naravane did not give a direct reply and said training of the first batch of 100 women personnel for induction into military police has started from January 6.
         In an interview to PTI in June 2017, Army chief Rawat had said the Army was looking at inducting women jawans and the process would start with the induction of women into military police corps.
          At present, women are allowed in select areas such as medical, legal, educational, signals and engineering wings of the Army.
          The role of the military police includes policing cantonments and army establishments, preventing breach of rules and regulations by soldiers, maintaining movement of soldiers as well as logistics during peace and war and extending aid to civil police whenever required. PTI MPB ASK
AAR
01112239
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.