ETV Bharat / bharat

गुजरात में चक्रवात से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 10 टीमें तैनात - दक्षिणी गुजरात में चक्रवात

मौसम विभाग ने गुजरात के तट पर तीन जून को चक्रवाती तूफान की आशंका जताई है. इस दौरान राज्य सरकार ने चक्रवात से निबटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 10 टीम पहले ही राज्य में तैनात कर दी हैं. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:09 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात के तट पर तीन जून को चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को निचले स्थानों पर रहने वालों को निकालने का आदेश दिया और आधा दर्जन से अधिक जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दस दल तैनात कर दिए गए हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो अगले 36 घंटों में चक्रवात का रूप ले सकता है.

विभाग ने चेतावनी दी है कि तीन जून की शाम को चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात को पार कर जाएगा जिससे भारी बारिश होने का अनुमान है.

अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में सूरत से 900 किलोमीटर दूर है. दक्षिणी गुजरात के तट पर दमन के पास चक्रवाती तूफान तीन जून की शाम को पहुंच सकता है. हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि इससे दक्षिणी गुजरात क्षेत्र में तीन और चार जून को भारी बारिश होगी. सौराष्ट्र क्षेत्र भावनगर और अमरेली जिलों में भी इसका कुछ प्रभाव देखने को मिल सकता है.

पढ़ें -मौसम विभाग की महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात की चेतावनी

अरब सागर के ऊपर चक्रवात की गतिविधि को देखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात के कारण उपजी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों- सूरत, भरुच, नवसारी, वलसाड और दांग और सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली जिले में एनडीआरएफ के दस दल तैनात कर दिए गए हैं.

रुपाणी ने कहा कि एनडीआरएफ के दस दल पहले ही तैनात कर दिए गए हैं और राज्य आपदा मोचन बलों के पांच दल तैनाती के लिए तैयार हैं. मैं इन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 3 और 4 जून को घरों में ही रहें.

अहमदाबाद : गुजरात के तट पर तीन जून को चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को निचले स्थानों पर रहने वालों को निकालने का आदेश दिया और आधा दर्जन से अधिक जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दस दल तैनात कर दिए गए हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो अगले 36 घंटों में चक्रवात का रूप ले सकता है.

विभाग ने चेतावनी दी है कि तीन जून की शाम को चक्रवाती तूफान उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात को पार कर जाएगा जिससे भारी बारिश होने का अनुमान है.

अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में सूरत से 900 किलोमीटर दूर है. दक्षिणी गुजरात के तट पर दमन के पास चक्रवाती तूफान तीन जून की शाम को पहुंच सकता है. हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.

उन्होंने कहा कि इससे दक्षिणी गुजरात क्षेत्र में तीन और चार जून को भारी बारिश होगी. सौराष्ट्र क्षेत्र भावनगर और अमरेली जिलों में भी इसका कुछ प्रभाव देखने को मिल सकता है.

पढ़ें -मौसम विभाग की महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात की चेतावनी

अरब सागर के ऊपर चक्रवात की गतिविधि को देखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात के कारण उपजी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए दक्षिणी गुजरात के पांच जिलों- सूरत, भरुच, नवसारी, वलसाड और दांग और सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली जिले में एनडीआरएफ के दस दल तैनात कर दिए गए हैं.

रुपाणी ने कहा कि एनडीआरएफ के दस दल पहले ही तैनात कर दिए गए हैं और राज्य आपदा मोचन बलों के पांच दल तैनाती के लिए तैयार हैं. मैं इन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 3 और 4 जून को घरों में ही रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.