ETV Bharat / bharat

रांची रेलवे स्टेशन : पुलिस ने 10 लड़कियों को रेस्कयू करवाया - रांची से बच्चियों को किया गया रेस्क्यू

राजधानी रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 10 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा कि सभी लड़कियां गुमला की रहने वाली है, जिन्हें कौशल विकास से जुड़े ट्रेनिंग देने के लिए ले जाया जा रहा था त्रपुरा, फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है.

रांची रेलवे स्टेशन
रांची रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:14 PM IST

रांची: रांची रेलवे स्टेशन में सीडब्ल्यूसी की सूचना पर गुमला की 10 बच्चियों को रेस्क्यू कर रांची जीआरपीएफ की निगरानी में घंटों पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि इन बच्चियों को कौशल विकास के अंतर्गत ट्रेनिंग देने के लिए त्रिपुरा ले जाया जा रहा था. हालांकि, रेलवे पुलिस द्वारा संबंधित अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. पुष्टि होने पर ही बच्चियों को रिहा किया जाएगा और जो भी युवती नाबालिक होगी उसे जाने नहीं दिया जाएगा.

गुमला की रहने वाली हैं सभी लड़कियां

गौरतलब है कि झारखंड में मानव तस्करी का मामला कोई नया नहीं है. आए दिन दिल्ली जैसे बड़े शहरों से लड़कियों को रेस्क्यू किया जाता है. दरअसल, शक के आधार पर सीडब्ल्यूसी ने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. मौके पर जीआरपी की टीम ने तमाम बच्चियों को रेस्क्यू कर जीआरपी थाना ले जाया गया. जहां उनके साथ पूछताछ करने पर पता चला कि इन्हें कौशल विकास से जुड़े योजना के तहत त्रिपुरा ले जाया जा रहा है, अभी भी पूछताछ जारी है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन बच्चियों को त्रिपुरा ले जा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें- ओडिशा : जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की हालत नाजुक

दो दिन पहले भी लड़कियों को ले जा रहा था दलाल

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व भी रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से दो बच्चियों को एक दलाल दिल्ली ले जाया जा रहा था. लेकिन रांची सीडब्ल्यूसी की सक्रियता से दिल्ली सीडब्ल्यूसी ने दिल्ली स्टेशन से पहले ही इन बच्चों को रेस्क्यू कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया है. दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल बच्चियां दिल्ली सीडब्ल्यूसी की निगरानी पर दिल्ली में ही है दोनों बच्चियां झारखंड की है.

रांची: रांची रेलवे स्टेशन में सीडब्ल्यूसी की सूचना पर गुमला की 10 बच्चियों को रेस्क्यू कर रांची जीआरपीएफ की निगरानी में घंटों पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि इन बच्चियों को कौशल विकास के अंतर्गत ट्रेनिंग देने के लिए त्रिपुरा ले जाया जा रहा था. हालांकि, रेलवे पुलिस द्वारा संबंधित अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. पुष्टि होने पर ही बच्चियों को रिहा किया जाएगा और जो भी युवती नाबालिक होगी उसे जाने नहीं दिया जाएगा.

गुमला की रहने वाली हैं सभी लड़कियां

गौरतलब है कि झारखंड में मानव तस्करी का मामला कोई नया नहीं है. आए दिन दिल्ली जैसे बड़े शहरों से लड़कियों को रेस्क्यू किया जाता है. दरअसल, शक के आधार पर सीडब्ल्यूसी ने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. मौके पर जीआरपी की टीम ने तमाम बच्चियों को रेस्क्यू कर जीआरपी थाना ले जाया गया. जहां उनके साथ पूछताछ करने पर पता चला कि इन्हें कौशल विकास से जुड़े योजना के तहत त्रिपुरा ले जाया जा रहा है, अभी भी पूछताछ जारी है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन बच्चियों को त्रिपुरा ले जा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें- ओडिशा : जहर खाने से महिला की मौत, पति और बेटे की हालत नाजुक

दो दिन पहले भी लड़कियों को ले जा रहा था दलाल

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व भी रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से दो बच्चियों को एक दलाल दिल्ली ले जाया जा रहा था. लेकिन रांची सीडब्ल्यूसी की सक्रियता से दिल्ली सीडब्ल्यूसी ने दिल्ली स्टेशन से पहले ही इन बच्चों को रेस्क्यू कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया है. दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल बच्चियां दिल्ली सीडब्ल्यूसी की निगरानी पर दिल्ली में ही है दोनों बच्चियां झारखंड की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.