श्रीनगर/पुलवामा : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा से शनिवार सुबह अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की. इस दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ हिस्सा लिया. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा लेथपुरा में पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शमिल हुईं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. इसके बाद यह यात्रा लेथपुरा में विश्राम के लिए रुकी.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम चरण के तहत घाटी पहुंचे राहुल ने पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां चार साल पहले फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार को पंथाचौक में रात्रि विश्राम के लिए रुकने का कार्यक्रम है.
![लेथपुरा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jk-ang-02-priyankajoinedbjy-7203196_28012023130644_2801f_1674891404_660.jpg)
गौरतलब है कि एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग जिले में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र-शासित प्रदेश में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. आरोपों पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा था कि जितने लोगों की उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक भीड़ जुटने की वजह से सुरक्षा संसाधनों पर दबाव बढ़ गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि राहुल गांधी की यात्रा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं.
-
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Awantipora, Jammu & Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti joins Rahul Gandhi in the yatra.
— ANI (@ANI) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Video: AICC) pic.twitter.com/l3fLfIoTu5
">#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Awantipora, Jammu & Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti joins Rahul Gandhi in the yatra.
— ANI (@ANI) January 28, 2023
(Video: AICC) pic.twitter.com/l3fLfIoTu5#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra resumes from Awantipora, Jammu & Kashmir. PDP chief Mehbooba Mufti joins Rahul Gandhi in the yatra.
— ANI (@ANI) January 28, 2023
(Video: AICC) pic.twitter.com/l3fLfIoTu5
यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने यात्रा के आगाज स्थल तक जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया था. केवल अधिकृत वाहनों और पत्रकारों को ही कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति दी गई थी. राहुल के इर्द-गिर्द तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा मौजूद है. दक्षिण कश्मीर जिले के चुरसू इलाके में उत्साही समर्थकों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का स्वागत किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक तिरंगा और पार्टी का झंडा लेकर राहुल की अगवानी के लिए उमड़ पड़े. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सफेद टी-शर्ट में सुबह 9.20 बजे एक बार फिर यात्रा शुरू की, लेकिन उन्होंने टी-शर्ट के ऊपर एक हाफ जैकेट पहन रखी थी.
बता दें कि राहुल को शुक्रवार को काजीगुंड क्षेत्र में अपनी यात्रा रोकनी पड़ी थी, क्योंकि सुरक्षा बल बनिहाल सुरंग के इस तरफ इकट्ठा हुई भारी भीड़ को प्रबंधित करने में विफल रहे थे. इसी सुरंग से यात्रा ने कश्मीर घाटी में प्रवेश किया था. इसके बाद राहुल बमुश्किल 500 मीटर भी नहीं चल सके थे. राहुल के सुरक्षाकर्मियों ने उनसे यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे. इसके बाद, राहुल कार से अनंतनाग जिले के खानाबल पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया.
-
Security lapse during #BharatJodoYatra led to its suspension yesterday, after Sh @RahulGandhi’s security detail suggested same.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We are expecting a huge gathering, including leaders of imp political parties at its culmination.
My letter to @HMOIndia,Sh @AmitShah in this regard — pic.twitter.com/jjASG8C5LR
">Security lapse during #BharatJodoYatra led to its suspension yesterday, after Sh @RahulGandhi’s security detail suggested same.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 28, 2023
We are expecting a huge gathering, including leaders of imp political parties at its culmination.
My letter to @HMOIndia,Sh @AmitShah in this regard — pic.twitter.com/jjASG8C5LRSecurity lapse during #BharatJodoYatra led to its suspension yesterday, after Sh @RahulGandhi’s security detail suggested same.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 28, 2023
We are expecting a huge gathering, including leaders of imp political parties at its culmination.
My letter to @HMOIndia,Sh @AmitShah in this regard — pic.twitter.com/jjASG8C5LR
यात्रा को पम्पोर के गलंदर इलाके के बिरला स्कूल के पास कुछ देर रुकने के बाद दिन में श्रीनगर के बाहरी इलाके पंठा चौक पहुंचना है. पंठा चौक पर रात्रि विश्राम के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार सुबह आगे बढ़ेगी और शहर के बोलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास समाप्त होगी. राहुल सोमवर को एमए रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा होगी. इस जनसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज़ पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुआ था.
पढ़ें: 15th BRICS Summit: 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी को आज 16 किमी पैदल चलना था, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण वह केवल 4 किमी ही चल पाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन को आने वाले दिनों में विशेष रूप से श्रीनगर पहुंचने पर यात्रा के लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की गलत नीतियों के कारण एक राष्ट्र के रूप में भारत टूट रहा है और यात्रा लोगों को एक साथ लाने का एक प्रयास है.
नंगे पैर चलकर बने आकर्षण का केंद्र - वहीं भारत जोड़ो यात्रा में नंगे पैर 3000 किलोमीटर पैदल चलने वाले केरल के नेता चंडी मुर कश्मीर के ठंडे हाइवे पर नंगे पांव चलते देखे जाने पर आकर्षण का केंद्र बन गए. केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के बेटे चंडी मुर ने कहा कि उन्होंने केरल में राहुल गांधी की यात्रा में हिस्सा लिया और शुरू से ही इस यात्रा में नंगे पैर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा समाप्त होने के बाद वे पैरों में जूते पहनेंगे. गौरतलब है कि चांदीमुर यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा नफरत की दीवारों को तोड़ देगी और देश को एक करने में कारगर होगी.