ETV Bharat / bharat

तेज बारिश में भी रैली को संबोधित करते रहे राहुल, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

इससे पहले दिन में गांधी बदनाडू से मैसुरू तक 10 किलोमीटर तक चले और सड़क के किनारे खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. पुलिस भीड़ को संभालती नजर आयी. गांधी ने बाद में कहा कि भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत एवं हिंसा को रोकने' पर केंद्रित 'भारत जोड़ो' यात्रा को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती.

rahul gandhi news
बारिश में राहुल गांधी की रैली
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 9:57 AM IST

मैसुरु (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां भारी वर्षा के बीच जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एकजुट करने से 'हमें कोई नहीं रोक सकता'. इसके बाद लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाये. शहर के बाहरी इलाके में जैसे ही गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे, अचानक तेज वर्षा होने लगी. जब वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाये.

उन्होंने कहा, यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है. गांधी ने कहा, नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है.

तेज बारिश में राहुल गांधी की रैली

इससे पहले दिन में गांधी बदनाडू से मैसुरू तक 10 किलोमीटर तक चले और सड़क के किनारे खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. पुलिस भीड़ को संभालती नजर आयी. गांधी ने बाद में कहा कि भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत एवं हिंसा को रोकने' पर केंद्रित 'भारत जोड़ो' यात्रा को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती. उन्होंने कहा, भाजपा जो भी नफरत या हिंसा फैलाए लेकिन यह यात्रा उसे रोकेगी एवं लोगों को एकजुट करने में मदद करेगी.

इस बीच पार्टी महासचिवों-जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला समेत कई पार्टी नेताओं ने गांधी का भाषण ट्वीट किया और कहा कि वह बारिश से भी अविचलित हैं और उन्होंने देश के लिए संघर्ष करने का अपना दृढ़ निश्चय दिखाया है.

पीटीआई-भाषा

मैसुरु (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को यहां भारी वर्षा के बीच जनसभा को संबोधित किया और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एकजुट करने से 'हमें कोई नहीं रोक सकता'. इसके बाद लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाये. शहर के बाहरी इलाके में जैसे ही गांधी जनसभा स्थल पर पहुंचे, अचानक तेज वर्षा होने लगी. जब वायनाड के सांसद गांधी ने अपना भाषण जारी रखने का फैसला किया तब लोगों ने उनके पक्ष में नारे लगाये.

उन्होंने कहा, यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है. गांधी ने कहा, नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है.

तेज बारिश में राहुल गांधी की रैली

इससे पहले दिन में गांधी बदनाडू से मैसुरू तक 10 किलोमीटर तक चले और सड़क के किनारे खड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. पुलिस भीड़ को संभालती नजर आयी. गांधी ने बाद में कहा कि भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई जा रही नफरत एवं हिंसा को रोकने' पर केंद्रित 'भारत जोड़ो' यात्रा को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती. उन्होंने कहा, भाजपा जो भी नफरत या हिंसा फैलाए लेकिन यह यात्रा उसे रोकेगी एवं लोगों को एकजुट करने में मदद करेगी.

इस बीच पार्टी महासचिवों-जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला समेत कई पार्टी नेताओं ने गांधी का भाषण ट्वीट किया और कहा कि वह बारिश से भी अविचलित हैं और उन्होंने देश के लिए संघर्ष करने का अपना दृढ़ निश्चय दिखाया है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Oct 3, 2022, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.