ETV Bharat / bharat

MP: दिग्गी के एक्शन के बाद सकते में प्रशासन, नहीं हटेंगे बैनर-पोस्टर, बोले- BJP के लोगों का Yatra में स्वागत - इंदौर भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की Bharat Jodo Yatra रविवार के दिन इंदौर शहर पहुंची. यात्रा मार्ग को कांग्रेस नेताओं ने बैनर-पोस्टर्स से पाट दिया था. सुबह नगर निगम ने कांग्रेस नेताओं के बैनर पोस्टर हटाने के लिए कुछ जगहों पर रिमूवल गैंग भेजी. इस सिलसिले में दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) निगम कार्यालय पहुंच गए. जिसके बाद निगम ने अपनी कार्रवाई पर रोक लगा दी. इस दौरान दिग्गी राजा ने इंदौर महापौर का आभार जताते हुए कहा यदि BJP के लोग Bharat Jodo Yatra में शामिल होना चाहते हैं तो कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है. सभी का स्वागत है.

Digvijay Singh Went To Meet Officers
दिग्गी के एक्शन के बाद सख्ते में प्रशासन
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 4:32 PM IST

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर के किला मैदान, बाणगंगा क्षेत्र से बैनर-पोस्टर निकालने का विवाद गरमा गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक संजय शुक्ला, के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल से मिलने स्मार्ट सिटी के दफ्तर जा पहुंचे. हालांकि वे मिलीं तो नहीं , लेकिन मेयर और निगमायुक्त का कॉल दिग्विजय सिंह के पास आ गया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बैनर-पोस्टर सड़कों से नहीं हटाए जाएंगे. इस मामले में इंदौर में सबसे ज्यादा एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसपर राहुल गांधी की बड़ी तिलक लगाई हुई फोटो और उसपर उन्हें भारत का अगला प्रधानमंत्री बताया गया है.

महापौर का आभार: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंदौर में लगाए गए बैनर-पोस्टर हटाने के बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से बात हुई है. हमने उन्हें बताया कि कांग्रेस शासनकाल में कभी ऐसा भेदभाव नहीं हुआ. जब मैं मुख्यमंत्री था तो कैलाश विजयवर्गीय महापौर थे. हमने उन्हें मदद की थी. चर्चा के बाद महापौर ने कहा कि अब बैनर-पोस्टर नहीं हटाए जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने सहयोग के लिए महापौर और निगम कमिश्नर का आभार भी माना है.

दिग्गी के एक्शन के बाद सख्ते में प्रशासन

इंदौर में Bharat Jodo Yatra पहुंचने से पहले हटाए गए होर्डिंग-झंडे, जीतू पटवारी बोले- इंदौर की संस्कृति का अपमान कर रही BJP

BJP के लोगों का स्वागत: दिग्विजय सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी 2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. तब कोई परेशानी नहीं आई. लेकिन एमपी में पहुंचने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का खाना हजम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा जब भाजपा के आयोजनों में बैनर पोस्टर लगते हैं तो कांग्रेस की यात्रा कुछ घंटों के लिए इंदौर में है. उससे यहां की निगम और भाजपा आखिर क्यों डर रही है. उन्होंने कहा यदि भाजपा के लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. इसमें कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होगी.

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर के किला मैदान, बाणगंगा क्षेत्र से बैनर-पोस्टर निकालने का विवाद गरमा गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक संजय शुक्ला, के साथ निगमायुक्त प्रतिभा पाल से मिलने स्मार्ट सिटी के दफ्तर जा पहुंचे. हालांकि वे मिलीं तो नहीं , लेकिन मेयर और निगमायुक्त का कॉल दिग्विजय सिंह के पास आ गया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बैनर-पोस्टर सड़कों से नहीं हटाए जाएंगे. इस मामले में इंदौर में सबसे ज्यादा एक पोस्टर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसपर राहुल गांधी की बड़ी तिलक लगाई हुई फोटो और उसपर उन्हें भारत का अगला प्रधानमंत्री बताया गया है.

महापौर का आभार: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए इंदौर में लगाए गए बैनर-पोस्टर हटाने के बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से बात हुई है. हमने उन्हें बताया कि कांग्रेस शासनकाल में कभी ऐसा भेदभाव नहीं हुआ. जब मैं मुख्यमंत्री था तो कैलाश विजयवर्गीय महापौर थे. हमने उन्हें मदद की थी. चर्चा के बाद महापौर ने कहा कि अब बैनर-पोस्टर नहीं हटाए जाएंगे. दिग्विजय सिंह ने सहयोग के लिए महापौर और निगम कमिश्नर का आभार भी माना है.

दिग्गी के एक्शन के बाद सख्ते में प्रशासन

इंदौर में Bharat Jodo Yatra पहुंचने से पहले हटाए गए होर्डिंग-झंडे, जीतू पटवारी बोले- इंदौर की संस्कृति का अपमान कर रही BJP

BJP के लोगों का स्वागत: दिग्विजय सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी 2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. तब कोई परेशानी नहीं आई. लेकिन एमपी में पहुंचने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का खाना हजम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा जब भाजपा के आयोजनों में बैनर पोस्टर लगते हैं तो कांग्रेस की यात्रा कुछ घंटों के लिए इंदौर में है. उससे यहां की निगम और भाजपा आखिर क्यों डर रही है. उन्होंने कहा यदि भाजपा के लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. इसमें कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होगी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.