आगर मालवा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) मध्यप्रदेश में लगातार आगे बढ़ रही है. इस दौरान यात्रा में आम नागरिक से लेकर खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्ती भी नजर आए. वहीं यात्रा महाकाल की नगरी से निकलकर आगर-मालवा पहुंची. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के बाद अगर सबसे ज्यादा एक्टिव अगर कोई नेता हैं तो वे दिग्विजय सिंह हैं. वे लगातार यात्रा में साथ-साथ चल रहे हैं. वहीं बेटे जयवर्धन भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ-साथ चलते नजर आए. दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के बाद अब यात्रा में राघौगढ़ की रानी यानि की दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आईं (digvijay singh wife amrita singh join yatra).
राहुल के साथ कदमताल करतीं दिखीं अमृता सिंह: भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार सुबह उज्जैन के पास जहारना गांव से शुरू हुई. यहां से आगे बढ़ते हुए यात्रा ने आगर जिले में एंट्री की. इस दौरान यात्रा में दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह भी यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाती नजर आईं (digvijay singh wife amrita singh join yatra). यात्रा के दौरान अमृता सिंह कई किलोमीटर तक राहुल के साथ चलीं. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी हुई. कई बार दोनों किसी बात पर हंसते हुए भी नजर आए.
आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने महिलाओं से बातचीत कर सुनी उनकी समस्या
उज्जैन में भी यात्रा में शामिल हुईं थी अमृता सिंह: बता दें अमृता सिंह इससे पहले उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा में नजर आई थीं. इस बीच उज्जैन में एक दिन को यात्रा को ब्रेक दिया गया था. जहां ब्रेक के दौरान हास्य कवि संपत सरल की कविताओं का आयोजन रखा गया था. जहां संपत सरल की कविताओं का आनंद लेते हुए अमृता सिंह नजर आईं थी.
4 दिसंबर को एमपी में यात्रा का आखिरी दिन: वहीं भारत जोड़ो यात्रा (bharat jdod yatra) को लेकर जयराम रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में यात्रा का आखिरी दिन 4 दिसंबर है. यहां से यात्रा राजस्थान के लिए रवाना होगी. वहां 19 दिसंबर को अलवर में बड़ी आमसभा होगी. 24 दिसंबर को यात्रा दिल्ली पहुंचेगी. वहां चार-पांच दिन का विश्राम होगा. यात्रा में चल रहे कंटेनरों का रखरखाव किया जाएगा. उसके बाद भारत जोडो यात्रा उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी. जयराम रमेश ने कहा कि कोशिश है कि राहुल गांधी 26 जनवरी को श्रीनगर में तिरंगा फहराए.