शिमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' कल हिमाचल पहुंचने वाली है. इस यात्रा के लिए हिमाचल की पूरी सरकार शामिल होगी. कांगड़ा जिले के इंदौरा के मीलवां के रास्ते यह पदयात्रा देवभूमि में एंटर करेगी. दिनभर पदयात्रा के बाद राहुल गांधी पंजाब के मलौट में एक जनसभा संबोधित करके प्रदेश कांग्रेस में जोश भरेंगे. हिमाचल में यात्रा शुरू होने से पहले मीलवां में फ्लैग हैंड-ओवर सेरेमनी होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित सुक्खू सरकार के मंत्री, विधायक व कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद सबसे पहले राहुल गांधी प्राचीन मंदिर काठगढ़ में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे, फिर यात्रा शुरू करेंगे.
CM ने लिया तैयारियों का जायजा: वहीं, कल होने वाली पदयात्रा से पहले सुखविंदर सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने आज तैयारियों का जायजा भी लिया. इस दौरान पदयात्रा और मलौट में होने वाली जनसभा में लोगों की संख्या जुटाने को लेकर भी निर्देश दिए गए. इस यात्रा में कांग्रेस की पूरी कैबिनेट भाग लेने वाली है. 18 जनवरी को पंजाब के साथ लगती सीमा पर सटे इंदौरा क्षेत्र में सुबह 7 बजे पहुंचेगी, जहां से यह यात्रा पंजाब के पठानकोट के लिए रवाना हो जाएगी. रात्रि विश्राम भी वहीं होगा. यहां से यात्रा जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.
हिमाचल में 25 किलोमीटर तक चलेगी यात्रा: इंदौरा क्षेत्र में पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व कैबिनेट के सभी मंत्री इस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करेंगे. प्रदेश में 24-25 किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राहुल गांधी मलौट में एक जनसभा करेंगे. इस दौरान हर जिले की संस्कृति देखने को मिलेगी, क्योंकि हर जिला के कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा और संस्कृति की झलक पेश करते हुए यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे.
देवभूमि पर खास रहेगी भारत जोड़ो यात्रा: माना जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हिमाचल प्रदेश में खास रहने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि देशभर में मोदी लहर के बीच भी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत हई. विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में अपनी सरकार बनाई. वैसे तो 2014 के बाद देशभर में कांग्रेस का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन हिमाचल में सदियों पुरानी परंपरा की तरह ही इस बार भी प्रदेश में 5 साल बाद बीजेपी का कार्यकाल खत्म होकर कांग्रेस ने जीत हासिल की.
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी यात्रा: भारत जोड़ो यात्रा के लिए लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट बीते साल 23 अगस्त को लॉन्च की गई थी. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से यात्रा शुरू हुई. लगभग 150 दिन में करीब 3,500 किमी का सफर तय करने का टारगेट है. यह पदयात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश को कवर करेगी. कन्याकुमरी से शुरू यात्रा श्रीनगर में खत्म होगी.
ये भी पढ़ें: कुपवाड़ा में शहीद हुए अमित शर्मा पंचतत्व में हुए विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार