नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल से सवाल किया कि भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी राजस्थान में जाकर शामिल हुए थे. वे राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पैदल चले और फिर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उसके बाद क्या राहुल गांधी ने अपना कोविड टेस्ट करवाया है?
गौरतलब है कि राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने कुछ दिनों बाद ही सुखविंदर सिंह सुक्खू कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल अन्य लोगों ने अपना कोविड टेस्ट या खुदको आइसोलेट करवाया है. उन्होंने कहा, "चीन, कोरिया और जापान में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता है. यह समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का है."
ठाकुर ने कहा कि अगर देश में कोविड का नया प्रसार होता है, तो इसके लिए कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. उन्होंने पूछा, 'क्या कांग्रेस नेताओं ने कोविड के बारे में गलत सूचना फैलाना जारी रखने का फैसला किया है. इससे पहले कांग्रेस ने वैक्सीन के बारे में भी ऐसा किया था.'