ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक ने केंद्र को कोवैक्सीन की 50 करोड़ खुराकें देने की प्रतिबद्धता जताई - vaccination program

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने देशभर में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए केंद्र को अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

भारत बायोटेक
भारत बायोटेक
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 7:45 PM IST

हैदराबाद : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने देशभर में टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Program) के लिए केंद्र को अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन (Covaxin) की 50 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry-CII) द्वारा आयोजित एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैदराबाद की टीका निर्माता कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने कहा कि चार शहरों - हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और अंकलेश्वर में कंपनी की इकाइयों में अभी टीके का उत्पादन किया जा रहा है.

पढ़ें : कोवैक्सिन का वैज्ञानिक मानक और प्रतिबद्धता पारदर्शी : भारत बायोटेक जेएमडी

उन्होंने कहा कि अगर मुझे संक्षेप में आपको बताना है, तो यह अप्रैल 2020 से जून 2021 तक कोवैक्सीन की यात्रा है. यह अब भी जारी है क्योंकि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत सरकार को 50 करोड़ से अधिक खुराकों की प्रतिबद्धता जताते हुए हमने उत्पादन जारी रखा है.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को संसद में कहा था कि जनवरी से 16 जुलाई तक भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सीन की 5.45 करोड़ खुराकों और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोविशील्ड की 36.01 करोड़ खुराकों की केंद्र को आपूर्ति की गई है.

सुचित्रा इला ने कहा कि तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े भारतीय औषधि महानियंत्रक को विचार करने के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस के कई स्वरूपों के खिलाफ टीके के प्रभावी होने की भी जांच की गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने देशभर में टीकाकरण कार्यक्रम (Vaccination Program) के लिए केंद्र को अपने कोविड-19 टीके कोवैक्सीन (Covaxin) की 50 करोड़ से अधिक खुराकों की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry-CII) द्वारा आयोजित एक डिजिटल सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैदराबाद की टीका निर्माता कंपनी की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने कहा कि चार शहरों - हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और अंकलेश्वर में कंपनी की इकाइयों में अभी टीके का उत्पादन किया जा रहा है.

पढ़ें : कोवैक्सिन का वैज्ञानिक मानक और प्रतिबद्धता पारदर्शी : भारत बायोटेक जेएमडी

उन्होंने कहा कि अगर मुझे संक्षेप में आपको बताना है, तो यह अप्रैल 2020 से जून 2021 तक कोवैक्सीन की यात्रा है. यह अब भी जारी है क्योंकि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत सरकार को 50 करोड़ से अधिक खुराकों की प्रतिबद्धता जताते हुए हमने उत्पादन जारी रखा है.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को संसद में कहा था कि जनवरी से 16 जुलाई तक भारत बायोटेक द्वारा कोवैक्सीन की 5.45 करोड़ खुराकों और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा कोविशील्ड की 36.01 करोड़ खुराकों की केंद्र को आपूर्ति की गई है.

सुचित्रा इला ने कहा कि तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े भारतीय औषधि महानियंत्रक को विचार करने के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा कोरोना वायरस के कई स्वरूपों के खिलाफ टीके के प्रभावी होने की भी जांच की गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.