कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा. यहां दोपहर 1 बजे तक 50.83 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई. वोटिंग को लेकर मतदातों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. उपचुनाव संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिनमें 95 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता है. 1 थर्ड जेंडर वोटर है.
भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने मतदान कर दिया है. पत्नी के साथ कसावाही के पोलिंग बूथ पहुंचकर नेताम ने वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा " जन्मस्थली में मतदान किया. जिस तरह से लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है उससे जीत के लिए आश्वस्त हूं. कांग्रेस को आरोप और षड़यंत्र रचने में महारथ है. मैं आदिवासी समाज से हूं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार जब से आई है आदिवासियों के साथ हमेशा ऐसा ही हुआ है. अगर कांग्रेस को मेरे बारे में पता है तो पिछले तीन सालों से ये चुप क्यों बैठे रहे. कांग्रेस को यहां की जनता मजा चखाएगी. हम गिरफ्तारी से नहीं डरते. हमें तुरंत उठा कर ले जाए पुलिस." बता दें कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी पर झारखंड में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जिसकी जांच करने झारखंड पुलिस कांकेर पहुंची थी.
कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने तेलगरा पोलिंग बूथ पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-" भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. स्वर्गीय मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं".
आरक्षण विधेयक पास होने से लोगों में काफी खुशी: आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा " छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 2 दिसंबर को आरक्षण विधेयक पास कर दिया. जिसके बाद अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग के लोग काफी खुश है. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं. मनोज मंडावी ने आदिवासी समाज के लिए कई काम किए. उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए आदिवासियों के लिए आगे भी कई काम किए जाएंगे. "
मनोज मंडावी के निधन के बाद भानुप्रतापपुर सीट में उपचुनाव हो रहा है. सावित्री मंडावी, मनोज मंडावी की पत्नी हैं. कांग्रेस ने उन्हें भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है.
दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा. मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता वोट आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 95 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता है. 1 थर्ड जेंडर वोटर है."