हैदराबाद: पंजाब में आम आदमी पार्टी के मनोनित मुख्यमंत्री भगवंत मान के राजनीतिक सफर को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है. उनका पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कॉमेडियन के रूप में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भगवंत मान राजनीति का मजाक उड़ाते हैं तो सिद्धू इसपर ठहाके लगाते हैं. उस शो में सिद्धू जज थे और मान एक कलाकार के रूप में भाग ले रहे थे. लेकिन सिद्धू को उनकी कॉमेडी पसंद नहीं आई और मान शुरुआती राउंड में ही शो से बाहर हो गए.
आज स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है. भगवंत मान अब पंजाब के सीएम बनने वाले हैं. पंजाब के नवनिर्वाचित, मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धूरी विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. मान ने एक राजनीतिक व्यंग्यकार और हास्य अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
आपको बता दें कि भगवंत मान एक कॉमेडियन थे और उन्होंने रियलिटी शो लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया था. यह शो 2005 में हुआ था. संयोग देखिये कि उस समय क्रिकेटर से नेता बने पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू उस शो का जज हुआ करते थे. उसी शो की एक क्लिप इन दिनों खूब शेयर की जा रही है.
जब यह कॉमेडी शो चल रहा था उसी कड़ी में एक मोड़ आया जब भगवंत मान राजनीति का मजाक उड़ाते हैं. वे कहते हैं, 'मैंने एक राजनेता से पूछा कि राजनीति (politics) का मतलब क्या होता है? उसने बताया राज कैसे करना है उसकी नीति बनाते रहना, इसका मतलब होता है राजनीति. तो मैंने कहा कि अगर राजनीति ये है तो गवर्मेंट का क्या मतलब होता है? तो उसने बोला जो हर मसले पर गौर करके उसे एक मिनट में भूल जाए उसे बोलते हैं गर्वेंट.'
ये भी पढ़ें- पंजाब: 'आप' का रोड शो आज, केजरीवाल संग स्वर्ण मंदिर पहुंचे भगवंत मान
शेखर सुमन के साथ एक्ट को जज कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ये जोक सुनते ही अपने अंदाज में ठहाके लगाते हैं. एक लंबे अरसे बाद अब भाग्य के एक मोड़ में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू उनसे पिछड़ गये हैं, और वह (भगवंत मान) राजनीति के शिखर पर पहुंच गये हैं.