चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 मंत्रियों ने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. नियम के मुताबिक, पंजाब कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 18 पद स्वीकृत हैं. माना जा रहा है कि सरकार के कामकाज संभालने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. मंत्रिमंडल में सिर्फ दो मंत्री ऐसे हैं, जो विधानसभा सदस्य के तौर पर दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. इनके अलावा कैबिनेट में नए चेहरों को जगह दी गई है. भगवंत मान की कैबिनेट में जाति और क्षेत्र के हिसाब से संतुलन बनाने की कोशिश की गई है. इस बार मालवा से आम आदमी पार्टी के ज्यादा विधायक जीतकर आए हैं मगर मंत्रिमंडल में माझा और दोआबा के विधायकों को भी जगह दी गई है. कैबिनेट में पार्टी ने मालवा से पांच, माझा से चार और दोआबा क्षेत्र से एक विधायक को प्रतिनिधित्व दिया. कैबिनेट में चार उन विधायकों को जगह दी गई है, जो सुरक्षित सीटों दीर्बा, जंडियाला, मलोट और भोआ का प्रतिनिधित्व करते हैं.
मंत्रिमंडल में 8 नए चेहरे
सीएम मान ने जहां 8 नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया है, वहीं दो पुराने चेहरों को कैबिनेट में जगह दी है. दिर्हबा विधानसभा क्षेत्र से हरपाल सिंह चीमा और बरनाला विधानसभा क्षेत्र से गुरमीत सिंह मीत हेयर को शामिल किया गया है. इन नए चेहरों में विधानसभा क्षेत्र मलौत से डॉ. जंडियाला विधानसभा क्षेत्र से बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, मानसा विधानसभा क्षेत्र से डॉ. विजय सिंगला, भोआ विधानसभा क्षेत्र से लाल चंद कटारुचक, अजनाला विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिंह धालीवाल, पट्टी विधानसभा क्षेत्र से लालजीत सिंह भुल्लर, होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र से ब्रह्मशंकर जिम्पा और श्री आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से हरजोत सिंह बैंस शामिल हैं.
ब्रह्मशंकर जिंपा हैं सबसे अमीर मंत्री
अगर कैबिनेट में 10 में से 8 मंत्री अमीर हैं. सीएम भगवंत मान खुद करोड़पति हैं. डॉ. हरपाल सिंह चीमा बलजीत कौर, हरभजन सिंह ई.टी.ओ., डॉ. विजय सिंगला, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस भी करोड़पति हैं. सबसे अमीर मंत्री 56 वर्षीय ब्रह्मशंकर जिंपा हैं. उनके पास 8.56 करोड़ की प्रॉपर्टी है. नए मंत्रियों में 2 लखपति हैं. इनमें लालचंद कटारूचक्क के पास 6 लाख और गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास 44.06 लाख की संपत्ति है.
कैबिनेट में दो डॉक्टर, एक इंजीनियर
अगर टीम मान की शिक्षा की बात करें तो उनके दो कैबिनेट मंत्री 10वीं और दो 12वीं पास हैं. 10वीं पास मंत्रियों में अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल और भोज से लाल चंद शामिल हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान भी 12वीं पास हैं. लालजीत भुल्लर और ब्रह्मशंकर जिंपा ने 12वीं तक पढ़ाई की है. हरपाल चीमा ने पंजाबी यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली है. इसके अलावा हरजोत बैंस के पास भी बीए एलएलबी की डिग्री है. कैबिनेट के दो मंत्री बलजीत कौर और विजय सिंगला डॉक्टर हैं. डॉ बलजीत कौर ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने से तीन महीने पहले अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. हरभजन सिंह 2012 में पीसीएस परीक्षा पास कर ईटीओ बने थे. डॉ. विजय सिंगला पेशे से डेंटिस्ट हैं. मीत हेयर ने 2012 में पीटीयू जालंधर से बीटेक की डिग्री कंप्लीट की थी.
पढ़ें : पंजाब मंत्रिमंडल का हुआ गठन, 10 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ