कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधान सभा उपचुनाव (West Bengal Bypolls) में सूबे की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रत्याशी हैं. वहीं बीजेपी (BJP) एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल उम्मीदवार हैं. भवानीपुर उपचुनाव के लिए अपने नामांकन के साथ ममता बनर्जी ने हलफनामा दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई वाहन है.
चुनाव आयोग (EC) को दिये गये हलफनामे के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी की आय 2019-2020 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-2021 में बढ़ी है. 2021 के मई में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय उनकी घोषित आय 10,34,370 रुपये थी जो वर्तमान में बढ़कर 16,47,845 रुपये हो गई है. इस तरह उनकी आय में 5 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल : भवानीपुर सीट से CM ममता बनर्जी ने किया नामांकन
इससे पहले पश्चिम बंगाल के 2016 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उनके द्वारा दाखिल किए गए हलफनामा के अनुसार उनकी आय 8,18,300 रुपये थी. लेकिन 2019 में उनकी आय बढ़कर 20,71,010 रुपये हो गई थी.
शुक्रवार को दाखिल हलफनामे के मुताबिक मुख्यमंत्री का मौजूदा बैंक बैलेंस इस समय घटने की तरफ है. वर्तमान में उनका बैंक बैलेंस 13,11,512 रुपये है. नंदीग्राम चुनाव के दौरान यह राशि 13,53,000 रुपये थी. इसके अलावा उनके पास करीब 69,255 रुपये कैश होने की जानकारी दी गई है. इसी तरह, उनकी चल और अचल संपत्तियों की मात्रा में भी उसी अवधि के दौरान कमी आई है. 2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी 30 लाख रुपये से कुछ अधिक थी जो 2021 में घटकर यह 16,72,352 रुपये रह गई थी. अब एक बार फिर से यह घटकर 15,38,029 रुपये हो गई है. वहीं उनके पास ज्वैलरी की बात करें तो उनके पास मात्र 9.7 ग्राम की ज्वैलरी है. साथ ही उनका किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से कोई कर्ज नहीं है.