बैतूल। हमारे देश में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वह शिक्षक ही जो बच्चों को अंधेरे के रास्ते से भविष्य के उजाले में ले जाता है, लेकिन वर्तमान समय में शिक्षकों की ऐसी कई करतूत सामने आ रही है कि गुरु शब्द पर से विश्वास उठ गया है. एक बार फिर ऐसा ही दिल दहला देने वाला सामने आया है. प्रदेश के बैतूल में एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को तालिबानी सजा दी. दर्द से परेशान छात्रा को लेकर पिता मंगलवार को जुनसुनवाई में पहुंचे.
टीचर ने उखाड़े छात्रा के सिर के बाल: जानकारी के अनुसार बैतूल के खेड़लीबाजार एक निवासी ने कलेक्टर की जन सुनवाई में शिक्षिका पर बच्ची को पीटने का आरोप लगाया है. पिता ने बताया कि उसकी बेटी शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ती है. शिक्षिका ने बच्ची से अंग्रेजी में कुछ पूछा जो उससे नहीं बना. लिहाजा अंग्रेजी न आने पर गुस्साई शिक्षिका ने छात्रा को पहले तो उसकी पिटाई की. इसके बाद छात्रा के सिर के बाल खींचे. इससे उसके बाल ही उखड़ गए. जिसके चलते उसे सिर में बेहद दर्द हो रहा है.
यहां पढ़ें... |
प्रशासन ने कही जांच की बात: छात्रा की मां का निधन हो गया. पिता अकेले ही बेटी की परवरिश कर रहे हैं. शिक्षिका द्वारा की गई पिटाई से छात्रा बेहद डरी और सहमी हुई है. वहीं डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 'शिक्षिका की शिकायत मिली है. जांच के लिए टीम बना दी गई है. जो भी स्थिति होगी, उसके अनुसार कारवाई की जाएगी. दो से तीन दिन में जांच कर ली जाएगी. बालिका को देखने पर यह तो स्पष्ट है कि उसके सिर के बाल उखाड़े गए हैं. जो भी तथ्य जांच में आएंगे, उसके अनुसार कारवाई होगी.