ETV Bharat / bharat

Bihar News: शिक्षक की लगा दी बाइक चलाने की ड्यूटी, खगड़िया में BEO का अजीबोगरीब आदेश - Bihar News

बिहार के खगड़िया में प्रखंड शिक्षा अधिकारी का अजब कारनामा सामने आया है. उन्होंने बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक को अपना पर्सनल बाइक राइडर बना लिया है. इस संबंध में बीईओ ने आदेश भी जारी कर दिया है. पदाधिकारी की मनमानी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बीईओ ने शिक्षक को बाइक राइडिंग ड्यूटी पर लगाया
बीईओ ने शिक्षक को बाइक राइडिंग ड्यूटी पर लगाया
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:31 AM IST

आदेश पत्र पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी सहूलियत के लिए एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति खगड़िया प्रखंड में कर दी. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति फिलहाल नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिहार : होमगार्ड जवान ने जज पर तान दी राइफल, जांच के लिए समिति गठित

बीईओ का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल: दरअसल खगड़िया में सदर प्रखंड के बीईओ राम उदय महतो ने अपनी बाइक चलाने के लिए एक शिक्षक को अपने प्रखंड में प्रतिनियुक्त कर लिया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निकाला गया पत्र सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने एक प्रखंड शिक्षक को अपनी मोटरसाइकिल चलाने के लिए प्रतिनियुक्त कर लिया है. पत्र में ये हवाला दिया गया है कि उनका तबीयत खराब रहती है और डाॅक्टर ने उन्हें मोटरसाइकिल चलाने से मना कर दिया है जिसके कारण स्कूल निरिक्षण करने में परेशानी हो रही है.

मामले पर क्या बोले शिक्षा मंत्री: इस संबंध में खगड़िया पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर तक ये बात पहुंच गई और जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. इस वक्त प्रतिनियुक्ति पर रोक है. एक शिकायत पत्र इसके लिए समाज की ओर से देना होगा, जिसके के बाद इस पर कार्रवाई होगी.

"चिंता मत कीजिए अगर ऐसे है तो इसकी जांच कराएंगे, ये गलत है. प्रतिनियुक्ति पर रोक है, किसी विशेष परिस्थिति में ही प्रतिनियोजन किया जा सकता है. इसके लिए अगर कोई शिकायत हमारे सामने आती है, तो हम जरूर जांच कराएंगे"- प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

आदेश पत्र पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बयान

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी सहूलियत के लिए एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति खगड़िया प्रखंड में कर दी. अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि शिक्षक की प्रतिनियुक्ति फिलहाल नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बिहार : होमगार्ड जवान ने जज पर तान दी राइफल, जांच के लिए समिति गठित

बीईओ का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल: दरअसल खगड़िया में सदर प्रखंड के बीईओ राम उदय महतो ने अपनी बाइक चलाने के लिए एक शिक्षक को अपने प्रखंड में प्रतिनियुक्त कर लिया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निकाला गया पत्र सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल पत्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने एक प्रखंड शिक्षक को अपनी मोटरसाइकिल चलाने के लिए प्रतिनियुक्त कर लिया है. पत्र में ये हवाला दिया गया है कि उनका तबीयत खराब रहती है और डाॅक्टर ने उन्हें मोटरसाइकिल चलाने से मना कर दिया है जिसके कारण स्कूल निरिक्षण करने में परेशानी हो रही है.

मामले पर क्या बोले शिक्षा मंत्री: इस संबंध में खगड़िया पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर तक ये बात पहुंच गई और जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. इस वक्त प्रतिनियुक्ति पर रोक है. एक शिकायत पत्र इसके लिए समाज की ओर से देना होगा, जिसके के बाद इस पर कार्रवाई होगी.

"चिंता मत कीजिए अगर ऐसे है तो इसकी जांच कराएंगे, ये गलत है. प्रतिनियुक्ति पर रोक है, किसी विशेष परिस्थिति में ही प्रतिनियोजन किया जा सकता है. इसके लिए अगर कोई शिकायत हमारे सामने आती है, तो हम जरूर जांच कराएंगे"- प्रोफेसर चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.