ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का विमान पक्षी से टकराया, मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लौटा - Akasa Air Mumbai Bengaluru flight diverted

अकासा एयर की मुंबई-बेंगलुरू फ्लाइट के हवा में पक्षी से टकराने की घटना हुई है, जिसके बाद विमान को वापस सकुशल मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया. यह घटना 14 अक्टूबर को हुई.

अकासा एयर की फ्लाइट से टकराया पक्षी
अकासा एयर की फ्लाइट से टकराया पक्षी
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 4:29 PM IST

मुंबई: बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया. बाद में पता चला कि उक्त गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी. यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को दी. अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है. उड़ान में कितने यात्री सवार थे इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी. अधिकारी ने कहा, 'मुंबई से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान QP 1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया.'

डीजीसीए अधिकारी ने कहा, हालांकि, इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई. उन्होंने कहा, विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए. उन्होंने कहा, जलने की गंध पक्षी के टकराने के कारण थी. अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था.

वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP 1103 एक पक्षी के टकराने के कारण केबिन में दुर्गंध के कारण वापस मुंबई लौट आई. विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया. विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए तैनात किया गया था.

मुंबई: बेंगलुरु जा रहा अकासा एयर का एक विमान केबिन में जलने की गंध आने के कारण शहर के हवाई अड्डे पर लौट आया. बाद में पता चला कि उक्त गंध एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण आ रही थी. यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने शनिवार को दी. अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है. उड़ान में कितने यात्री सवार थे इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी. अधिकारी ने कहा, 'मुंबई से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान QP 1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण विमान रास्ते से लौट आया.'

डीजीसीए अधिकारी ने कहा, हालांकि, इंजन मापदंडों सहित कोई अन्य असामान्यता नहीं देखी गई. उन्होंने कहा, विमान के उतरने के बाद निरीक्षण के दौरान विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए. उन्होंने कहा, जलने की गंध पक्षी के टकराने के कारण थी. अकासा एयर ने इस साल 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था.

वहीं, एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली अकासा एयर की फ्लाइट QP 1103 एक पक्षी के टकराने के कारण केबिन में दुर्गंध के कारण वापस मुंबई लौट आई. विमान सुरक्षित रूप से मुंबई में उतर गया और सभी यात्रियों को उतार दिया गया. विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए तैनात किया गया था.

Last Updated : Oct 15, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.