सोनीपत: सोशल मीडिया पर दोस्ती और प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन कई बार सोशल मीडिया का प्यार धोखे में भी बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से सामने आया है जहां पुलिस ने पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है. जिसे फेसबुक पर एक लड़के प्यार हुआ और वो अपने प्रेमी के साथ भागकर हरियाणा आ गई. कुछ दिन बाद प्यार का नशा ऐसा उतरा कि प्रेमी उस नाबालिग लड़की को छोड़कर भाग गया और फिर लड़की को भी घरवालों की याद आ गई.
मामला क्या है- सोनीपत मानव तस्करी निरोधक दस्ते में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को फेसबुक पर प्यार हो गया था. लड़का भी बंगाल का ही रहने वाला था. दोनों घर से भागकर करीब एक महीने तक पहले बंगाल में ही रहे. इस बीच लड़की के पिता ने पश्चिम बंगाल पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बंगाल पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए दोनों ने बंगाल भी छोड़ दिया.
सोनीपत पहुंचकर प्रेमी फरार- पुलिस के मुताबिक करीब दो से तीन महीने पहले दोनों ट्रेन से पहले दिल्ली और फिर सोनीपत पहुंचे थे. इसके बाद लड़का और लड़की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे. लड़की के मुताबिक कुछ दिन पहले ही उसका प्रेमी उसे छोड़कर भाग गया. जिसके बाद लड़की ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी मां से संपर्क साधा था.
लड़की को परिजनों को सौंपा गया- जिसके बाद बंगाल पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क साधा और पुलिस ने लड़की को सोनीपत के रतनगढ़ इलाके से बरामद किया गया. जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम और लड़की की मां सोनीपत पहुंची. जिन्हें लड़की सौंप दी गई है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक लड़की 9वीं तक पढ़ी है और उसकी उम्र 16 से 17 साल के बीच है. लड़की का मेडिकल करवाने के बाद महिला बाल विकास केंद्र की मदद से परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कनाडा से बुलाकर लड़की की हत्या, फार्म हाउस में दफनाया शव, 9 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा