ETV Bharat / bharat

ममता ने मोदी से की चिकित्सा उपकरण और दवाइयों के टैक्स में छूट देने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 से लड़ने में राज्य का सहयाेग करने की अपील की है. उन्हाेंने चिकित्सा उपकरण, दवाइयों पर कर और सीमा शुल्क में छूट देने का आग्रह किया है.

सीएम ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:26 PM IST

Updated : May 9, 2021, 2:41 PM IST

काेलकाता : काेराेना महामारी से इस वक्त पूरा देश जूझ रहा है. पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नहीं. बंगाल में भी आए दिन काेराेना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में माैजूदा व्यवस्था इस महामारी से निपटने में नाकाफी है. इसलिए सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है.

ममता बनर्जी का पत्र
ममता बनर्जी का पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी से लड़ने में राज्य का सहयाेग करने की अपील की है. उन्हाेंने महामारी से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह के करों और सीमा शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया.

सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड-19 संबंधित दवाओं पर राज्य काे जीएसटी और सीमा शुल्क में छूट दी जाए.

उन्होंने पत्र में कहा, 'बड़ी संख्या में संगठन, लोग और परोपकारी एजेंसियां ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेट, सिलेंडर, कंटेनर और कोविड संबंधित दवाएं दान देने के लिए आगे आयी हैं.' उन्होंने कहा, 'कई दानदाताओं ने इन पर सीमा शुल्क, एसजीएसटी, सीजीएसटी, आईजीएसटी से छूट देने पर विचार करने के लिए राज्य सरकार का रुख किया है.'

बनर्जी ने कहा, 'चूंकि इनकी कीमतें केंद्र सरकार के कार्य क्षेत्र में आती हैं तो मैं अनुरोध करती हूं कि इन सामानाें पर जीएसटी/सीमा शुल्क और अन्य ऐसे ही शुल्कों तथा करों से छूट दी जाए ताकि कोविड-19 महामारी के कुशल प्रबंधन में उपरोक्त जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिल सके.'

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की उद्धव सरकार की तारीफ, फडणवीस ने बताया फेल

गौरतलब है कि बनर्जी देश में इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने में केंद्र काे 'नाकाम' बता कर निशाना साधती रही हैं.

काेलकाता : काेराेना महामारी से इस वक्त पूरा देश जूझ रहा है. पश्चिम बंगाल भी इससे अछूता नहीं. बंगाल में भी आए दिन काेराेना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में माैजूदा व्यवस्था इस महामारी से निपटने में नाकाफी है. इसलिए सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से मदद मांगी है.

ममता बनर्जी का पत्र
ममता बनर्जी का पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी से लड़ने में राज्य का सहयाेग करने की अपील की है. उन्हाेंने महामारी से लड़ने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दवाइयों पर सभी तरह के करों और सीमा शुल्क में छूट देने का अनुरोध किया.

सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड-19 संबंधित दवाओं पर राज्य काे जीएसटी और सीमा शुल्क में छूट दी जाए.

उन्होंने पत्र में कहा, 'बड़ी संख्या में संगठन, लोग और परोपकारी एजेंसियां ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेट, सिलेंडर, कंटेनर और कोविड संबंधित दवाएं दान देने के लिए आगे आयी हैं.' उन्होंने कहा, 'कई दानदाताओं ने इन पर सीमा शुल्क, एसजीएसटी, सीजीएसटी, आईजीएसटी से छूट देने पर विचार करने के लिए राज्य सरकार का रुख किया है.'

बनर्जी ने कहा, 'चूंकि इनकी कीमतें केंद्र सरकार के कार्य क्षेत्र में आती हैं तो मैं अनुरोध करती हूं कि इन सामानाें पर जीएसटी/सीमा शुल्क और अन्य ऐसे ही शुल्कों तथा करों से छूट दी जाए ताकि कोविड-19 महामारी के कुशल प्रबंधन में उपरोक्त जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिल सके.'

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की उद्धव सरकार की तारीफ, फडणवीस ने बताया फेल

गौरतलब है कि बनर्जी देश में इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने में केंद्र काे 'नाकाम' बता कर निशाना साधती रही हैं.

Last Updated : May 9, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.